बाप में दोपहर बाद ऊर्जा मंत्री ने किया मेघराजसर तालाब पर घाट निर्माण का लोकार्पण बाप न्यूज़ | स्थानीय पंचायत द्वारा मेघराजसर तालाब के दाये भ...
बाप न्यूज़ | स्थानीय पंचायत द्वारा मेघराजसर तालाब के दाये भाग में हाल ही में बनाए गए घाट का बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने लोकार्पण किया।
यह घाट निर्माण मनरेगा योजना में बनाया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला बुधवार को फलोदी प्रवास पर थे। वे सुबह बाप होकर ही फलोदी गए थे तथा कुछ देर बाप में भी रूके थे। इस दौरान बाप सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल के विशेष आग्रह पर घाट लोकार्पण के लिए उन्होने सहमति दे दी। दोपहर करीब तीन बजे बीकानेर वापिस जाते समय शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला बाप पहुंचे तथा घाट का लोकार्पण किया। उन्होंने घाट निर्माण कार्य की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि तालाब, कुआं बावडी, प्याऊ जो लगाता है वह सात पीढ़ी को तार देता है। यह घाट बनाकर बहुत ही सुंदर काम किया है। शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने पुराने दिनों को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होने इस तालाब को पूरा भरा हुआ भी देखा है। रामदेवरा जाते समय यंहा भैरूजी के दर्शन करके जाते थे।
पंचायतीराज व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि अब वक्त है पंचायतों के माध्यम से गांवो का चहुंमुखी विकास करे, जिससे गांव आगे बढ़े। उन्होने उम्मीद जताई कि बाप कस्बा प्रदेश में आदर्श पंचायत के रूप में उभरे।
8वीं से सीधे उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेंगे
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि पूरे राजस्थान में 3820 सैकंडी से सीनियर हायर सैकंडरी विद्यालय कर दिए। अब 8वीं विद्यालय को सीधे उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाएंगे। नए पंचायत मुख्यालयों पर अगर प्राथमिक विद्यालय नहीं है, तो पहले प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय है तो मीडिल विद्यालय खाेलेंगे। मीडिल से सीधे उच्च माध्यमिक विद्यालय में तब्दिल किया जाएगा। उन्हाेने कहा कि बाप क्षेत्र में प्राथमिक व मिडिल विद्यालयों की आवश्यकता है तो वे उन्हे पूरा करने का प्रयास करेंगे।
राजस्थान की सूर्य की किरणे प्रदेश सहित पूरे देश काे करेगी रोशन
सोलर एनर्जी पर बाेलते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि अगले चार वर्षो में राजस्थान में 30 हजार मेघावाट सोलर िबजली का उत्पादन होने वाला है। राजस्थान आज भी सोलर बिजली उत्पादन में नम्बर वन है। उन्होेने कहा कि कल ही 3000 मेघावाट के सोलर संयत्रों के लिए जमीन देने का केबिनेट ने निर्णय लिया है। इसी प्रकार सोलर ऊर्जा के साथ विंड ऊर्जा व हाईब्रिड एनर्जी क्षेत्र में भी काफी काम हुआ है। राजस्थान में 1 लाख 42 हजार मेघावाट बिजली पैदा कर सकते है, इतनी सोलर रेडिएशन है। राजस्थान के रेगिस्तान में सूर्य की किरणे प्रदेश सहित पूरे देश का रोशन करेगी।
पूर्व विधायक ओम जोशी ने अपने कार्यकाल व पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा करवाए गए विकासा कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि बाप क्षेत्र का विकास कांग्रेस सरकार में ही हुआ है। उन्होने फलोदी को जिला बनाने के आंदोलन में शिक्षा मंत्री को भी आहुति देने की बात कही।
कार्यक्रम में बाप उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल, विकास अधिकारी प्रदीप छंगाणी, सरपंच लीला देवी पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भट्टड़, प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट रतनसिंह भाटी, शिक्षा राधेश्याम खत्री, अशोक पालीवाल, जगदीश जटिया, सौर्य ऊर्जा भड़ला सीएसआर सलाहकार मनोज व्यास, भोमराज सुथार, रामचंद्र पालीवाल, सांगीदान पालीवाल, वार्डपंच सरस्वतीदेवी, वार्ड पंच सवाई कुमावत, शिक्षक मांगीलाल कुमावत, रामनारायण जटिया, रामलाल, भूरालाल, संजय आचार्य, मदनलाल रंगा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।