बाप न्यूज | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रांत प्रचारक योगेंद्र सोमवार को एक दिवसीय अल्प प्रवास पर बाप पहुंचे। अक्षय द्वितीया के अवसर पर...
बाप न्यूज | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रांत
प्रचारक योगेंद्र सोमवार को एक दिवसीय अल्प प्रवास पर बाप पहुंचे। अक्षय द्वितीया के
अवसर पर वे बाप कस्बे के कई किसानों से मिले व उन्हें शुभकामनाएं दी। अक्षय दिनों पर
क्षेत्र में अगामी वर्ष के सुगन विचार पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि हमारी हर परम्परा
में विज्ञान जुड़ा है। किसानो से अनोपचारिक वार्ता में योगेंद्र ने कहा कि पश्चिमी क्षेत्र
का किसान वर्षा पर निर्भर है। यहां हरियाली कम होने के कारण धूल भरी आंधियां अधिक चलती।
वर्षा का औसत भी कम है। उन्होने कहा कि अगर हम यह ठान ले कि हर व्यक्ति अपने जीवन में
100 पौधे लगाकर उसका संरक्षण करेगे तो आने वाली पीढ़ी हमे याद करेगी। हमारे ऊपर धरती
मां का बहुत ऋण है, हमे उसे उतारना है। बढ़ते प्रदूषण पर चिंता प्रकट करते प्रांत प्रचारक
ने सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होने कहा कि इसकी शुरूआत स्वयं
से करनी होगी। हम बाजार जाए तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाये।
बाप कस्बे के तालाब का इतिहास सुनकर
बहुत पर प्रसन्नता हुए तथा कहा कि ऐतिहासिक तालाब की व्यवस्थाये बहुत सुदृढ है। हमें
सहभागिता से इसकी पालना कर उसे कायम रखनी होगी। संघ की पर्यावरण गतिविधियों पर चर्चा
करते कहा कि संघ ने पर्यावरण में बहुत काम किया है। अभी भी जारी है। सरोवर पूजन, पौधा
रोपण आगामी दिनों में होगा। इस दौरान खण्ड संघचालक मनसुख पालीवाल, सोमराज छतानी, मोहनलाल
पालीवाल, आसाराम मुंधा, पर्यावरण प्रमुख रेखचन्द, समरसता प्रमुख हीरालाल, भगवान सिंह,
सुरेश, जिला प्रचारक पीयूष, जगदीश पालीवाल, छोटमल भैया, घनश्याम हरजाल, सांगीदान, अमृत
लाल छतानी, दलीचंद मुंधा, भूरालाल, पुखराज, सीताराम व अखेराज खत्री आदि उपस्थित थे।