बाप न्यूज | ग्राम पंचायत कानसिंह की सिड्ड में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से लैब तकनीशियन का पद रिक्त पड़ा है। जिस वजह से...
बाप न्यूज | ग्राम पंचायत कानसिंह की सिड्ड में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से लैब तकनीशियन का पद रिक्त पड़ा है। जिस वजह से अस्पताल जाने वाले मरीजों को निशुल्क जांच सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सरपंच विमल कंवर ने रविवार को बारू प्रवास
पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत तथा फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई
को अलग अलग एक मांग पत्र देकर पीएचसी में लैब् तकनीशियन लगाने की मांग की है। सरपंच
ने केंद्रीय मंत्री शेखावत काे बताया कि अस्पताल की ओपीडी 100 से 120 है। लेकिन अस्पताल
में लैब तकनीशियन नहीं है। इस वजह से आवश्यकता होने पर मरीज को जांच के लिए 20 किमी
दूर बाप जाना पड़ता है। जिससे उपचार मंे देरी होने के साथ उसे आर्थिक नुकसान भी उठाना
पड़ रहा है। सोढ़ादड़ा सरपंच ने भी जल जीवन मिशन योजना में वंचित ढाणियों को जोड़ने की
मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत को ज्ञापन दिया है।