बाप न्यूज | भाजपा मंडल बाप द्वारा बाप उपखंड क्षेत्र में व्याप्त विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं अन्य मूलभूत जन समस्याओं के समाधान को लेकर शुक...
इसके अलावा पिछली भाजपा सरकार द्वारा
स्वीकृति गौण कृषि मंडी की जमीन आंवटन प्रक्रिया को पूर्ण करवाकर निर्माण कार्य शुरू
करवाने, उपखंड क्षेत्र में संचालित को रही समस्त नहरों का विस्तार करके पूरे उपखंड
क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने, फलोदी से बारू तक रोड़ का चौड़ाईकरण करने
व उसे स्टेट हाइवे में बदलने की मांग भी गई गई है। फलोदी से बावडी, शेखासर, राणेरी,
देदासरी, धोलिया, बारू तक की दूरी 80 किमी है। लेकिन एकल रोड होने की वजह से आमजन के
साथ किसान परेशान है। ज्ञापन सौंपते समय जिला सह कोषाध्यक्ष सुरेश खत्री, भाजयूमों
मंडल बाप अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, पूर्व मीडिया जिला प्रभारी महेश पालीवाल, प्रतापसिंह
खीरवा, पुष्पा पालीवाल, महेंद्र खत्री, मोती पालीवाल, रवि पालीवाल, मांगीलाल सैन, हरिश,
बाबुराम भील, मोहनलाल भैय्या, विजय कुमावत, प्रकाश सुंडाणी आदि मौजुद थे।