बाप न्यूज़ | भारतीय जनता पार्टी मंडल के तत्वावधान में बाप कस्बा सहित मंडल क्षेत्र के कई गांवो में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्था...
बाप न्यूज़ | भारतीय जनता पार्टी मंडल के तत्वावधान में बाप कस्बा सहित मंडल क्षेत्र के कई गांवो में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस मनाया गया। मंडल बाप अध्यक्ष हरी माडपुरा ने 42वें स्थापना दिवस पर मंडल कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ मां भारती, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र समक्ष प्रज्वलन कर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी की स्थापना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इसके अलावा पार्टी में बूथ स्तर पर प्रमुख नियुक्तियों करने तथा पार्टी के पन्ना प्रमुख नियुक्त करने की चर्चा भी की गई। वरिष्ठ वक्ताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर घर से भाजपा का एक सदस्य हो इस प्रकार का विचार किया गया। मंडल अध्यक्ष माडपुरा ने बताया कि क्षेत्र के देदासरी, खेतूसर, भुर्ज, कानासर, नेवा, खीरवा, हिंडालगोल बूथों पर पहुंच कर के बूथ समितियों का गठन कर सहयोग निधि का संग्रहण किया।
इस मौके पर ओमप्रकाश, प्रदीप, भींयाराम, राजू चाैखानी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला उपाध्यक्ष महेंद्र खत्री, जिला संयोजक सुरेश खत्री, भाजयूमों मंडल बाप अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, पूर्व जिला प्रवक्ता महेश पालीवाल, पुनीत भूतड़ा, राजेंद्र माहेश्वरी, रमेश सुथार, मोती पालीवाल, विजय कुमावत, मूलाराम, पंकज, मदन प्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत, वार्डपंच सुरेश पालीवाल, रवि एम पालीवाल, मांगीलाल सेन, खींवसिंह, हजूरबक्स, गोपाल सोनी, मदन कुमावत, हनुमान तंवर मनचीतिया आदि उपस्थित थे। शाम 7 बजे मेघराजसर तालाब की सीढियों पर भाजपाइयों ने दीप प्रज्जवलित किये।
इस मौके पर ओमप्रकाश, प्रदीप, भींयाराम, राजू चाैखानी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला उपाध्यक्ष महेंद्र खत्री, जिला संयोजक सुरेश खत्री, भाजयूमों मंडल बाप अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, पूर्व जिला प्रवक्ता महेश पालीवाल, पुनीत भूतड़ा, राजेंद्र माहेश्वरी, रमेश सुथार, मोती पालीवाल, विजय कुमावत, मूलाराम, पंकज, मदन प्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत, वार्डपंच सुरेश पालीवाल, रवि एम पालीवाल, मांगीलाल सेन, खींवसिंह, हजूरबक्स, गोपाल सोनी, मदन कुमावत, हनुमान तंवर मनचीतिया आदि उपस्थित थे। शाम 7 बजे मेघराजसर तालाब की सीढियों पर भाजपाइयों ने दीप प्रज्जवलित किये।