Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

यज्ञ की ज्वाला परमात्मा का स्वरूप : रामावतार

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बा स्थित पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन में 7 अप्रैल से प्रारम्भ हुई भागवत कथा के अंतिम दिन गुरुवार को यज्ञ का...


बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बा स्थित पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन में 7 अप्रैल से प्रारम्भ हुई भागवत कथा के अंतिम दिन गुरुवार को यज्ञ का आयोजन हुआ।  अमृतलाल - निर्मला पालीवाल, पपसा - मीरा मुंधा, सेठुलाल - भवरी सेन, सुरेश - नीलकंठ पालीवाल, ललित कुमार - पूनम सुवाम ने शांति, खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना को लेकर आहुतियां दी। यज्ञाचार्य पंडित रामावतार ने कहा कि यज्ञ की ज्वाला परमात्मा का स्वरूप होती है। हमारे घरों में प्रतिदिन यज्ञ होना चाहिए, जिससे आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है। यज्ञ से इंद्रदेव प्रसन्न होते है। इस मौके पर सांगीदान पुनध, मोहनलाल सोनी, मनसुख पालीवाल, ज्ञानचंद बुनिया, जगदीश पालीवाल, बाबूलाल, लूणकरण, बुलिदान पालीवाल, अमृतलाल, प्रेम पालीवाल, रेखचन्द, गजेंद्र शर्मा, धूड़चन्द कोठारी, शंकरलाल, मगराज,  बाबूलाल, मोहनलाल भैया व अखेराज आदि उपस्थित रहे।