ब्लॉक हैल्थ शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको ने देखे महज आधा घंटे मरीज विशेषज्ञ चिकित्सको को आने से पहले कई मरीज निराश होकर लौटे ग्रामीणो ने जत...
ब्लॉक हैल्थ शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको ने देखे महज आधा घंटे मरीज
विशेषज्ञ चिकित्सको को आने
से पहले कई मरीज निराश होकर लौटे
ग्रामीणो ने जताई नाराजगी
बाप न्यूज | बाप आळो ने रोज दिखाओं, इयोरी लिखियोड़ी दवा खा खा थक गिया, जोधपुर वाळे डोक्टर ने दिखावण आया, व्है कठे है। जोधपुर आळा डोक्टर पैली टैम माथे आया कोनि। पछे पाछा भी भेगा निकल गया। क्यों मजूरो व गरीबों ने परेशान कीना। कुछ ऐसे ही कथन बुधवार को बाप में बीसीएमओ कार्यालय परिसर में लगे ब्लॉक हैल्थ शिविर में हरचंद राम गर्ग, सुंदर मेघवाल, पूनाराम कुमावत, खींवराम पालीवाल सहित कई मरीजों से सुनने को मिले। ये मरीज शिविर प्रभारी सहित स्थानीय चिकित्सा विभाग के स्टाफ को कह रहे थे। विशेषज्ञ चिकित्सकों के समय पर नही आने के बाद फिर समय से पूर्व वापिस निकलने पर जागरूक ग्रामीणों ने शिविर में खासी नाराजगी भी जताई तथा लापरवाही चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को शिकायत कर शिविर दुबारा लगाने की मांग की है। शिविर का सुबह तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी व भाजपा नेता अधिवक्ता रतनसिंह धोलिया ने फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया था।
आयुष्मान भारत व निरोगी राजस्थान थीम पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेला बुधवार को यहां बीसीएमओ कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। मेले में स्थानीय चिकित्सकों के अलावा स्त्री रोग, शिशु रोग, नैत्र रोग, चर्म एवं रतिज रोग विशेषज्ञों की सेवाएं आने वाले मरीजों को मिलनी थी। ब्लॉक क्षेत्र में तीन दिन गाड़ियों द्वारा प्रसार प्रचार कर लोगों को शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ उठाने की अपील की गई थी। इसलिए भीषण गर्मी के बावजूद दूर दराज से मरीज बड़ी उम्मीद के साथ शिविर में आए थे, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की लेट लतीफी व फिर यहां से जाने की जल्दी ने उनको निराश कर दिया। सुबह 9 बजे शुरू हुए शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तन्मय, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित, नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा, चर्म एवं रतिज रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक शर्मा आदि करीब एक बजे पहुंचे। आधा घंटा स्वागत की औपचारिकता में निकलने के बाद ढाई बजे चिकित्सकों की टीम लंच के लिए चली गई। लंच के बाद मेले में आने के बजाय टीम यंहा से वापिस रवाना हो गई।
बाप में बुधवार को सूर्य आसमान से आग बरसा रहा था। शिविर के लिए लगाया शमियाना
तंदूर की तरह तप रहा था। गर्मी की वजह से मरीजों का आना 9 बजे से पहले शुरू हो गया
था। मेले में आए अधिकंाश मरीज ढाई तीन घंटे इंतजार करने के बाद घरों को लौट गए। साढे
तीन बजे बेहाल हो रहे मरीजों की जानकारी मिलने पर पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजपा
महेश पालीवाल, जिला सह कोषाअध्यक्ष सुरेश खत्री, महेद्र खत्री, विजय कुमावत आदि वंहा
पहुंचे तथा शिविर प्रभारी बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान के समक्ष खासी नाराजगी जताई। उस
दौरान भी कई मरीज खाली पर्चिया लिए घुम रहे थे।
पूर्व मीडिया प्रभारी पालीवाल ने बीसीएमओ से कहा कि शिविर समाप्ति का समय जब 5 बजे निर्धारित है, तब विशेषज्ञ चिकित्सक डेढ घंटे पहले क्यों वापिस निकल गए, जबकि वे आए भी एक - डेढ़ बजे थे। क्यों लोगों को परेशान किया जा रहा है। पालीवाल ने विधायक पब्बाराम विश्नेाई व उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल से भी दूरभाष पर बात कर इसकी जानकारी दी तथा मरीजो की पीड़ा को बताया। साथ ही लापरवाही चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग करते हुए बाप में यही ब्लॉक हैल्थ मेला दुबारा लगाने की मांग की। स्थानीय चिकित्साकों ने ही देखे मरीज
बीसीएमओ सहित स्थानीय चिकित्सकों ने ब्लॉक हैल्थ मेले में आए मरीजों को देखा तथा उनका उपचार किया। ब्लॉक हेल्थ मेले में आज सौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान के सहयोग वॉकहार्ड फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट ने आज स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य मुद्दों पर पेम्पलेट के माध्यम से शिविर में आने वाले 200 से अधिक लोगो को जानकारी दी। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि शिविर में खाना पूर्ति की गई। स्थानीय सीएचसी के रूटीन के मरीजों को ही स्थानीय चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ ने देखा। उनकी गिनती को आउट डोर बताकर शिविर को सफल बताया जा रहा है। बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि शिविर में कुल 386 मरीज देखे गए। इनमें 103 बीपी व शुगर, 6 टीबी स्क्रीनिंग, 20 टेलीमेडिसीन तथा 2 योगा एंड मेडिटेशन के दो सेशन किए गए।
शिविर में खाना पूर्ति की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने केवल आधा घंटा ही मरीज देखे। ऐसे में भीषण गर्मी में बडी उम्मीद लेकर आए मरीज व उनके परिजनों को निराश होकर वापिस लौटना पड़ा। शिविर में 5 बजे तक मरीज आ रहे थे। लेकिन 3.30 बजे विशेषज्ञ चिकित्सकों के जाने के बाद शिविर समाप्ति जैसा हो गया था। लोग केवल विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार लेने के लिए आ रहे थे। शिविर को दुबारा कराने की मांग विधायक पब्बाराम विश्नोई सहित जिला स्तरीय अधिकारियों से की गई है।
महेश पालीवाल, पूर्व मीडिया प्रभारी भाजपा उतर देहात
मरीज बेहद परेशान हुए। 2 – 2 हजार रूपये गाडी का खर्चा कर विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाने आए लाेग बैंरग वापिस लौटे। महिलाएं, बुजुर्गो व बच्चे भीषण गर्मी में परेशान हुए। खींवराज पालीवाल को सीने में दर्द था, थक हार वे वापिस घर गए। हरचंद राम गर्ग व उसके परिवार के तीन लोग ढाई बजे शिविर में आए 4.30 बजे निराश होकर लौटे। आखिर क्यों लोगों को मरीजों को परेशान किया गया।
विजय कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता
विशेषज्ञ चिकित्सक थोड़ा देर से आए थे। दोपहर बाद मरीज कम थे, इसलिए वे जल्दी निकल गए। मरीजों को निराश नहीं भेंजा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की डिमांड वाले मरीजों को मैने स्वयं ने देखा तथा उपचार किया। शिकायत हुई है। सीएमएचओ ने रिपोर्ट मांगी है। यहां की तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी जाएगी।
डॉ. दाऊलाल चौहान, बीसीएमओ बाप।