Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

भागवत के प्रत्येक श्लोक में ऊर्जा : विज्ञानी

बाप न्यूज : अखेराज खत्री |  योगी प्रह्लाद नाथ विज्ञानी ने कहा कि भागवत के प्रत्येक श्लोक में विशेष ऊर्जा होती है। इस श्लोक के मात्र स्पर्श ...


बाप न्यूज : अखेराज खत्रीयोगी प्रह्लाद नाथ विज्ञानी ने कहा कि भागवत के प्रत्येक श्लोक में विशेष ऊर्जा होती है। इस श्लोक के मात्र स्पर्श से जीव का कल्याण हो जाता है। योगी प्रहलाद नाथ विज्ञानी बाप कस्बे में पालीवाल ब्राह्मण समाज परिसर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का वाचन कर रहे है। शनिवार को कथा का तीसरा दिन था। उन्होने कहा कि परमात्मा का नाम हर समय लेते रहना चाहिए। लोभ, मोह का त्याग करना चाहिए। हर हिन्दू के घर भागवतजी की पोथी होनी चाहिए।
उन्होने भारत भूमि को महान कहते हुए कहा कि हर व्यक्ति को गुरु मुखी होना चाहिए। पूर्व सरपंच भगवान दास कुमावत, शिक्षाविद हरिशचंद पालीवाल, बुलीदान, राधेश्याम छतानी, राधेश्याम सेन, सोहनलाल मेगवाल, गोपीलाल होपारडी, मोहनलाल मुंधा, माणकलाल, घनश्याम हरजाल, मेगराज मोखेरी, सीता देवी, जशोदा, धापू देवी, गोदावरी राठी, मुलसिंह मोडरडी, सांगीदान, जगदीश शर्मा, शिवप्रकाश पालीवाल, शिव रतन खत्री, ताराचंद पालीवाल, टीकमचंद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंचे।