बाप न्यूज : अखेराज खत्री | भारत विकास परिषद प्रांत अध्यक्ष जगदीश शर्मा, जोधपुर जिला समन्वयक लोकेश मित्तल बुधवार को बाप प्रवास पर रहे। जोधपु...
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | भारत विकास परिषद प्रांत अध्यक्ष जगदीश शर्मा, जोधपुर जिला समन्वयक लोकेश
मित्तल बुधवार को बाप प्रवास पर रहे। जोधपुर जिला सह समन्वयक अखेराज खत्री ने बताया
कि पदाधिकारियों ने कस्बे में प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक ली। बैठक में प्रान्त अध्यक्ष
शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद भावी पीढी को संस्कारवान करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।
विद्यालयों में गुरु वंदन, छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम कर गुरु शिष्य के रिश्तों को प्रगाढ़
करने का काम होगा। राष्ट्र गान प्रतियोगिता, भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से
बालको को राष्ट्र चिंतक बनाने की पहल करेगा। पौधा रोपण, प्लास्टिक बहिष्कार, नशा मुक्ति
अभियान भी चलाएंगे। जिला समन्वयक लोकेश मित्तल ने बताया कि बाप शाखा की कार्यकारिणी गठित करने, कार्यकारणी की बैठक, शपथग्रहण समारोह मई माह तक सम्पन्न करने है। गर्मी
के मौसम में जीव दया सेवा कार्य करने, स्थाई सेवा प्रकल्प शुरू करने, एक शाखा एक गांव
प्रकल्प के तहत एक गांव का चयन कर कार्य करना, सदस्यता वृद्धि एवं अन्य संगठन विषयो
पर चर्चा हुई। इस दौरान बाप शाखा अध्यक्ष सोहन
राम बिश्नोई, सचिव बुधाराम सियाग व कोषाध्यक्ष भंवरलाल दवे आदि भी उपस्थित रहे।