बाप न्यूज | दूसरा दशक परियोजना द्वारा शेखासर में तीन दिवसीय गैर आवासीय किशोरी फॉलोअप प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। इखवेलो प्रभारी हीराराम ने ...
बाप न्यूज | दूसरा दशक परियोजना द्वारा शेखासर में तीन दिवसीय गैर आवासीय किशोरी फॉलोअप प्रशिक्षण
शिविर आयोजित हुआ। इखवेलो प्रभारी हीराराम ने बताया कि इस प्रशिक्षण मे शेखसार, जैमला
व अखाधना गांव कि पूर्व प्रशिक्षणों से जुडी 22 किशोरियों ने भाग लिया। कार्यकर्त्ता
अमरु चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण मे यौन प्रजानन स्वस्थ एंव अधिकार से
संबधित गांव स्तर पर स्वस्थ मां अभियान पर किये प्रोजेक्ट कार्य कि समीक्षा करते हुए
इस अभियान का अधिक से अधिक लोगो तक ले जाने पर बात हुई। इखवेलो प्रभारी संजू ने बताया
कि स्वस्थ मां अभियान से जुडी प्रश्नावली पर किशोरियों की समझ बनाई। सहभागी नीलम ,
ममता, सुमन व जेठी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा कई प्रकार की
योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री राजश्री योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, गर्भवती व
बच्चों के टीकाकरण। इन योजनाओं का हम अपने गांव में इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर
उसका लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे। प्रशिक्षण में नाटक, गीत, समूह चर्चा, भीति पत्रिका
आदि विधाओं का उपयोग किया गया।