बाप न्यूज | कस्बे में बस स्टेंड पर बालिक विद्यालय से निकलते ही मुख्य सड़क को क्रेास करती एक बड़ी नाली दुर्घटनाओं का सबब बनी हुई है। दिन में ...
बाप न्यूज | कस्बे में बस स्टेंड पर बालिक विद्यालय से निकलते ही मुख्य सड़क को क्रेास करती
एक बड़ी नाली दुर्घटनाओं का सबब बनी हुई है। दिन में कई बार दुपहिया वाहन चालक उससे गिर कर चोटिल हो रहे है। पंचायत भवन भी पास होने के बाद भी पंचायत प्रशासन को खुली
यह चौड़ी नाली नजर नहीं आ रही है, जिससे ग्रामीणो में रोष व्याप्त है। विमल थानवी सहित
कई ग्रामीणों ने बताया कि बस स्टेंड पर गांव की एक मात्र मुख्य सड़क को क्रोस करती नाली
पूरी तरह से कवर थी, लेकिन कुछ महिने पहले पानी नहीं जाने की शिकायत पर नाली के उपर
कंक्रिट से किये कवर को हटा दिया। जिससे नाली करीब एक फुट से भी ज्यादा चौड़ी हो गई।
इस वजह से दुपहिया वाहन चालक व छोटे पहियों वाले अन्य वाहन चालक बेहद परेशान है। दूर
से यह नाली नजर भी नहीं आती। पास आते ही नाली नजर आने पर हरेक वाहन चालक उससे बचने
की कोशिश करता है, लेकिन रफ्तार तेज होने पर कई बार वाहन आमने सामने से टक्कराने से
बचते है। ग्रामीणों ने पंचायत को उक्त नाली को शीघ्र ठीक करवाने की मांग की है।