बाप तहसील कार्यालय में शुकवार से कंट्रोल रूम स्थापित बाप न्यूज | ग्रामीण अंचलों में अक्षय तृतीया के पूर्व पर अबूझ सावे पर होने वाले बाल व...
बाप तहसील कार्यालय में शुकवार से कंट्रोल रूम स्थापित
बाप न्यूज | ग्रामीण अंचलों में अक्षय तृतीया के पूर्व पर अबूझ सावे पर होने वाले बाल विवाह के आयोजना की प्रभावी रोकथाम को लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने बैठक ली। बैठक में उपखंड अधिकारी देवल ने बाप क्षेत्र में बाल विवाह रोकने के लिए तहसील स्तर व ग्राम स्तर पर बनी कमेटियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। एसडीएम देवल ने तहसीलदार बाप व विकास अधिकारी बाप/घंटियाली को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम, बीएलओ, पंचायत सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ अविलंब बैठक कर बाल विवाह रोकने संबधी निर्देश जारी करने के आदेश दिए। उन्होने ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को बच्चाें के माध्यम से तख्तियां लगाकर गांव के मुख्य मार्गो से जागरूकता रैली निकलवाने को कहा। उपखंड अधिकारी देवल ने प्रिटिंग प्रेस संचालकों को भी शादी के कार्ड छपाई में लड़के व लड़की की जन्म तिथि अनिवार्य रूप से अंकित करने के निर्देश दिए है। बाल विवाह रोकथाम के दृष्टिगत टेंट, हलवाई, बैंड, पंडित आदि को शपर्थ पत्र भरवाकर पाबंद करने को भी कहा है। उपखंड अधिकारी देवल ने बताया कि बाल विवाह रोकथाम के लिए बाप तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जो 28 अप्रैल से 20 मई तक कार्यशील रहेगा। कंट्रोल रूम के नंबर 02921-277011 है। बैठक में तहसीलदार, विकास अधिकारी बाप व घंटियाली, थानाधिकारी, नायब तहसीलदार घंटियाली, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक आदि उपस्थित थे।