बाप न्यूज | राजस्थान सोसायटी फ़ॉर इंयावरमेन्ट एंड रूरल डवलेपमेंट व मरूधर फाउंडेशन के द्वारा चलाये जा रहे हेल्थ फ़ॉर हेल्प मूवमेंट के तहत गर्...
बाप न्यूज | राजस्थान सोसायटी फ़ॉर इंयावरमेन्ट एंड रूरल डवलेपमेंट व मरूधर फाउंडेशन के द्वारा
चलाये जा रहे हेल्थ फ़ॉर हेल्प मूवमेंट के तहत गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व व प्रसव
पश्चात स्वास्थ्य समन्धित जानकारिया दी गई। संस्था के सक्रिय सदस्य समाजसेवी कानाराम
पंवार ने बताया महिलाओ को स्वास्थ्य विभाग जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया
गया। मरूधर फाउंडेशन के फॉउंडर सुरेश पालीवाल ने बताया शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित
मातृत्व अभियान के तहत 80 से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस
योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा स्थानीय मरूधर हॉस्पिटल में योजना के तहत निःशुल्क
सोनोग्राफी की गई। इस अवसर पर मरूधर हॉस्पिटल के मैनेजर देवीलाल, सागर मेहर, निर्मल, समसुद्दीन, मूलाराम, विद्या सोलंकी आदि उपस्थित
थे।