Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

गर्मी जनित बीमारियों से बचने की जरूरत : चतुर्वेदी

बाप न्यूज : अखेराज खत्री |  ग्राविस संस्था बाप द्वारा मालम सिंह की सिड व कानसिंह की सिड्ड में गुरूवार को आउट रीच मेडिकल शिविर का आयोजित किय...

बाप न्यूज : अखेराज खत्रीग्राविस संस्था बाप द्वारा मालम सिंह की सिड व कानसिंह की सिड्ड में गुरूवार को आउट रीच मेडिकल शिविर का आयोजित किया गया। डॉ. आरएस चतुर्वेदी ने मालमसिंह की सिड्ड में 43 मरीजो की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि इस समय भयंकर गर्मी के साथ लू का प्रकोप ज्यादा है। उन्होने लू ताप घात से बचाव के लिए बताया कि मोटा कपड़ा या तौलिया से सिर ढक कर रखे। घर से बाहर निकलने पर पानी पीकर निकले। छाछ का, नींबू पानी व केरी के पानी का उपयोग करे। लू तापघात होने पर शरीर मे पानी की कमी हो जाती है। उल्टी, दस्त भी होते है। जिसके कारण मरीज कमजोर हो जाता है। ऐसे में मरीज को तुरन्त चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि बीमारी छोटी से बड़ी होती हैं। हम प्रारंभिक लक्षण होते ही पास के स्वास्थ्य केंद्र जाए तो बीमारी आगे बढ़ने से रुकती है। हमारी लापरवाही के कारण ही छोटी बीमारी गंभीर रोग हो जाति है। कल्याण सिंह की सिड्ड में 68 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां एवं परामर्श दिया। इस दौरान केंद्र प्रभारी हुकमाराम, फील्ड वर्कर शिव कुमार, एएनएम मिरगा, आशा, नथीदेवी, रामचंद्र, किशनाराम, रामूराम, दलाराम, कालू राम, नारायण, कानाराम, भगवती, मनीष बालोटिया आदि उपस्थित रहे।