बाप न्यूज : अखेराज खत्री | भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रांत का प्रान्तीय अधिवेशन व दायित्व ग्रहण सामारोह रविवार को बाड़मेर शहर में स्...
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रांत का प्रान्तीय अधिवेशन व दायित्व ग्रहण सामारोह रविवार को बाड़मेर शहर में स्थित एक कैलाश इंटरनेशल होटल में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर व जैसलमेर जिलों के 145 पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने स्वागत भाषण में सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। प्रांत वित्त सचिव धनराज व्यास ने गत वर्ष का लेखा प्रस्तुत किया, जिसका अनुमोदन वंदे मातरम ध्वनि से हुआ। प्रांत महा सचिव प्रदीप राठी ने पाली में हुई प्रांत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसका अनुमोदन हुआ।
शाखाओं का हुआ सम्मान
श्रेष्ठ कार्य करने वाली शाखाओं का स्मृति चिन्ह देकर व अंगवस्त्र पहनाकर बहुमान
किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गादत्त शर्मा ने कहा की परिषद आडम्बर रहित सेवा की
संस्थान है। हमें समाज की मानसिकता बदलने के कार्य करने होंगे। हम संकीर्ण मानसिकता
से ऊपर उठ देश सेवा का भाव जागृत करें। हमारा धेय्य वाक्य संपर्क पर प्रकाश डालते कहा
की यह निरन्तर जरूरी है। इसी निरन्तरता से संगठन मजबूत होगा। सभी को साथ लेकर चलना
भी जरूरी है। प्रान्त संगठन मंत्री विष्णु दत्त ने कहा कि वार्षिक कलेंडर के अनुसार
सभी कार्यक्रम सम्पन्न हो। स्वतंत्रता का 75वां अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 27 जून
से 10 जुलाई तक सेवा कार्यो, देश भक्ति कार्यक्रम व संस्कार के कार्य किये जायेंगे।
अधिवेशन में एक शाखा एक गांव का लक्ष्य दिया गया।
अधिवेशन में पहुंचे बाप व फलोदी से पदाधिकारी
बाड़मेर में हुए इस अधिवेशन में फलोदी, बाप, मथानियां व ओसियां से भी कार्यकर्ता
शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गीत वंदेमातरम गान से तथा समापन राष्ट्रगान
जनगणमन से हुआ। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण, किशोर शर्मा, विष्णु दत्त, धनराज व्यास,
पुरषोतम खत्री, आनन्द तापड़िया, भंवर लाल दवे, बुधराम सियाक, नारायण सिंह भाटी, अखेराज,
अशोक पालीवाल, विनोद कुमार, हुकमाराम, वासुदेव, दाऊलाल मूंदड़ा, ओम प्रकाश मेहता, एडवोकेट
रतनलाल, हेमराज खत्री, छगन लाल छूँछा, बीएल दईया, लोकेश मित्तल, मधु लोहिया, शोभा गौड,
कंचन जोशी, ताराचंद, रतना बिड़ला, भरत चारण, रूपेश ओझा, लालाराम देवड़ा, दीनदयाल राठी,
राजू सावना, अरुण भूतड़ा व चैनसुख राठी आदि भी मौजुद रहे।