बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | खत्री समाज धर्मशाला रामदेवरा ट्रस्ट की आम सभा सोमवार को अध्यक्ष ओम प्रकाश मान्धु की अध्यक्षता में करीब 100 से अ...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | खत्री समाज धर्मशाला रामदेवरा ट्रस्ट की आम सभा सोमवार को अध्यक्ष ओम प्रकाश मान्धु की अध्यक्षता में करीब 100 से अधिक ट्रस्ट सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्ष मांधु ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसका सदन ने अनुमोदन किया।कोषाध्यक्ष बालकिशन रामदेवरा ने बताया कि भवन का निर्माण अंतिम चरण में है। यह भवन समाज के भामाशाहो के सहयोग से जल्द पूर्ण होगा। बैठक में ट्रस्टी अखेराज छुंछा बाप ने स्थाई संरक्षक ट्रस्ट सदस्य अधिक से अधिक बनाने का प्रस्ताव रखा। आगामी दिनों में हर गांव से संरक्षक सदस्य बनाने का निर्णय हुआ।
अध्यक्ष ने विधान में कुछ संशोधन प्रस्तुत किये जिन्हें ट्रस्ट हित में सर्व सम्मति से पारित किए। लेखराज भूत बाड़मेर ने सभी का आभार प्रकट किया। बैठक में पूनम चंद बीकानेर, सुखदेव भूत, मुरलीधर, मानक लाल एसके तला, जीवन लाल ओसियां, उमा मांधु, ललिता, मोहनलाल भूत जोधपुर, मणिशंकर, पंकज किरी, गणेश कीरी, नरेश पोकरण, राधाकीशन पोकरण, हितेश भूत, गंगाराम सेखाला, लालचंद, महेंद्र जोधपुर, भगवानदास पाली, लीलाधर जोधपुर, एडवोकेट केएल वारडे, महेंद्र वारडे बाप आदि उपस्थित रहे।