बाप न्यूज | कस्बे में स्थित श्रीऋषि गोपाल गोशाला तक पहुंचने की डगर बहुत मुश्किल भरी है। पंचायत समिति के आगे से मुख्य सड़क से गोशाला तक का क...
बाप न्यूज | कस्बे में स्थित श्रीऋषि गोपाल गोशाला तक पहुंचने की डगर बहुत मुश्किल भरी है।
पंचायत समिति के आगे से मुख्य सड़क से गोशाला तक का कच्चा मार्ग गढ्ढो में तब्दिल हो
चुका है। बरसात के दिनों में यहां से आना जाना लगभग बंद ही हो जाता है। इस रास्तें
पर सबसे बड़ी समस्या चारे से भरी आने वाली गाड़ी चालक को होती है। उसकी थोडी सी चुक होते
ही गाड़ी पलट जाती है। सोमवार को भी यही हुआ। एक गाेभक्त ने हरा चारा गौशाला के लिए
भिजवाया। ट्रेक्टर के पीछे ट्रोली में करीब 25 क्विंटल चारा से भरी ट्रोली गौशाला से
कुछ ही दूरी पर नाली के पानी से बने गहरे गढ्ढे की वजह से पलट गई। हादसे में चालक बाल
बाल बचा। यह नाली शारदे छात्रावास से निकलती है। नाली की वजह से उबड़ खाबड़ रास्ते में
अधिकंाश समय पानी जमा रहता है। पंचायत द्वारा ध्यान नहीं देने से आए दिन छोटे मोटे
हादसे होते रहते है। चारे से भरी पलटी ट्रोली को क्रेन की मदद से करीब एक घंटे बाद
सीधा किया गया।