बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बे के निकटवर्ती गांव अवाय में हनुमान जयंती पर विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड बाप के तत्वावधान में भव्य सुंदर...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बे के निकटवर्ती गांव अवाय में हनुमान जयंती पर विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड बाप के तत्वावधान में भव्य सुंदर कांड पाठ का आयोजन गज भवन गणपत निवास में आयोजित हुआ। अध्यक्ष हीरालाल ने बताया कि बाप की टोली द्वारा यह कार्यक्रम किया गया। इस धार्मिक आयोजन के दौरान शिक्षाविद सवाई सिंह, गणपत सिंह भाटी, अजय पाल सिंह, मेघसिंह सीमाजन कल्याण समिति जिला अध्यक्ष, भवर सिंह, हिमत सिंह, राणीदान सिंह भाटी, खेत सिंह, गोपाल कृष्णसिंह, गोविंद सिंह, नटवर सिंह, मूल सिंह मोडरडी, मनसुख पालीवाल, शंकर लाल, सवाई कुमावत, प्रेम पालीवाल, ओंकार जोशी, महेन्द खत्री, बलदेवनाथ, राजेंद्र आजाद, मगराज, पुनीत, हीरालाल सुथार, रमेश धामट, पंडित पंकज जोशी, हुकमी चंद, विजय कुमावत व अखेराज खत्री आदि मौजूद रहे।