Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

परमात्मा से मिलने का मार्ग सत्संग : योगी

बाप न्यूज़ |  बाप कस्बे में चल रही सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद भागवत कथा का बुधवार के शाेभायात्रा के साथ समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन अवधूत यो...



बाप न्यूज़ |  बाप कस्बे में चल रही सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद भागवत कथा का बुधवार के शाेभायात्रा के साथ समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन अवधूत योगी प्रह्लाद नाथ विज्ञानी ने कहा कि परमात्मा से मिलने का सुगम मार्ग केवल सत्संग ही है। उन्होने यज्ञ का महत्व बताते कहा कि यज्ञ के धुएं से वातावरण शुद्ध होता है। विज्ञानी ने कहा कि हमें असहाय की मदद करनी चाहिए, उससे प्रभु प्रशन्न होते है। मनुष्य जीवन बार बार नही मिलता इसे व्यर्थ नही खोना, जितना हो सके उसे प्रभु सेवा में लगाओ। समय का महत्व बताते योगी ने कहा समय कीमती है, जा रहे समय का मूल्य समझो। कथा स्थल पर सुबह गुरूवार को पंडित रामावतार, पंडित प्रमोद व पंडित सुशील के सानिध्य में हवन होगा। 

इस दौरान जयप्रकाश व्यास, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, अशोक चाण्डक, श्रीबलभ व्यास, सरपंच लीलादेवी, पूर्व सरपंच भगवानदास, दुर्गादास खत्री, चेतन स्वरूप व्यास, माणकलाल वेद, गोपीलाल, भोमसिंह, माणक लाल सुथार, शिवप्रकाश, विजय कुमावत, मनसुख पालीवाल, मोहन लाल सोनी, गोदावरी, नील कंठ, लीला, कमला, ममता खत्री, नर्बदा छुंछा, भवंरलाल, गोपीलाल, पुरषोत्तम, मौन कंवर पुरोहित, सीता देवी, सुमित्रा कुमावत, गुड्डी तंवर, दुर्गा जोशी, गजेंद्र शर्मा, धूड़चन्द कोठारी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।


भागवत शोभा यात्रा पर इंद्र देव ने बरसाया अमृत 

शाम 5 बजे जैसे ही पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन से भागवत जी की शोभा यात्रा रवाना हुई तो इंद्र देव ने अमृत से भागवत जी का अभिषेक किया। शोभा यात्रा के पुरे मार्ग में बारिश की बूंदे बरसती रही। अमृत वर्षा में भक्त नाचते गाते चलते रहे। यात्रा ठाकुर जी के मंदिर , लक्ष्मीनाथ मंदिर, धामटो के बास से गायत्री मंदिर पहुची।