Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप में भागवत कथा 7 से, तैयारियां जारी

बाप न्यूज़ | बाप कस्बा स्थित पालीवाल समाज भवन में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। आयोजन कमेटी सदस्य ने बताया कि 7 अप्रैल गुरुवार ...


बाप न्यूज़
| बाप कस्बा स्थित पालीवाल समाज भवन में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। आयोजन कमेटी सदस्य ने बताया कि 7 अप्रैल गुरुवार से कथा शुरू होगी। कथा का वाचन अवधूत प्रह्लाद नाथ विज्ञानी योगी उत्तम विवेकानंद आश्रम बीकानेर करेगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। दोपहर 1 बजे ज्योतिर्लिंग का अभिषेक होगा। प्रतिदिन रात्रि में 9 बजे से भजन कीर्तन होगा। कमेटी सदस्यों ने बताया की 7 अप्रैल को गायत्री मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी जो प्रमुख मंदिरों से होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी। कथा को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कथा की संपूर्णारती 14 गुरूवार को होगी। मंगलार को भागवत कथा ज्ञान के पोस्टर का विमोचन मुख्य बाजार बाप किया गया। पोस्टर विमोचन 
के समय हेमराज पालीवाल, बुलीदान, बिहारी लाल धामट, प्रेम पालीवाल, अशोक, तिलोक राठी, ओम राठी, तेजप्रकाश, पन्नालाल, बबलू चावड़ा, बाबूलाल खत्री, किशोर राठी, रेखचंद, भोमराज पालीवाल, विजय कुमावत, भंवर नाथ, महेश, दिलीप भाटी आदि उपस्थित थे।