Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

गोशाला में गायों के लिए गौभक्तों ने दिये 13 बड़े पंखे

बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गोशाला की गायों के लिए गर्मी को देखते हुए गोभक्तों ने 13 बड़े पंखे भेंट किये है। कस्बे की इस गोशाला मे...

बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गोशाला की गायों के लिए गर्मी को देखते हुए गोभक्तों ने 13 बड़े पंखे भेंट किये है। कस्बे की इस गोशाला में 550 से अधिक छोटे बड़े गोवंश है।

प्रतीकात्मक फोटो
गो सेवक सुशील हिन्दू, मनोज लोहिया व रमेश सेन ने बताया कि बढती गर्मी की वजह से गोशाला में गोवंश भी परेशान हो रहे है। पंखों की व्यवस्था के लिए आग्रह करने पर गोभक्त आगे आए तथा हवा के लिए 13 पंखे गोशाला को भेंट किये है। इनकी संख्या और भी बढे, इसके प्रयास जारी है। पंखे लग जाने के बाद गोशाला में गोवंश को गर्मी से बहुत कुछ राहत मिलेगी। गौशाला संचालक श्रीबल्लभ व्यास सभी गोभक्त भामाशाहों का आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि गो सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नही है। हमें अवसर निकाल गोसेवा के लिए आगे आना चाहिए। इन दिनों हरा चारा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।