Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अनुदानित चारा डिपो शुरू करवाने की मांग, खुले बाजार में चारा 10 रुपये किलो, पशुपालको की बढी परेशानी

बाप न्यूज |गत वर्ष आंशिक जमाना होने के कारण फलोदी व बाप पंचायत समिति क्षेत्र में चारे का संकट है। इन दिनों पशुपालकों को सूखे चारे की भयंकर ...

बाप न्यूज |गत वर्ष आंशिक जमाना होने के कारण फलोदी व बाप पंचायत समिति क्षेत्र में चारे का संकट है। इन दिनों पशुपालकों को सूखे चारे की भयंकर परेशानी हो रही है। पशु पालकों के सामने अपने पशुधन को बचाने की समस्या है। सीमाजन कल्याण समिति बाप अध्यक्ष मूलचन्द, संरक्षक सांगसिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष अखेराज, तहसील सह मंत्री मुलसिंह मोडरडी ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र भेज बताया कि वर्तमान समय में खुले बाजार में सूखा चारा 10  रुपये किलो बिक रहा है। इतना महंगा चारा खरीद कर पशुपालक अपने पशु धन को बचाने में असमर्थ है। सरकार को तुरन्त हर ग्राम पंचायत पर अनुदानित चारा डिपो स्वीकृत करने चाहिए। पत्र में पशुपालकों का पलायन होने की शंका जाहिर की है। पत्र में बताया की पशुपालक मजबूरी में अपना पशुधन राम भरोसे छोड़ने को मजबूर होंगे। जिससे अराजकता फैलेगी तथा पलायन भी हो सकता है। उन्होने 25 अप्रैल तक चारा डिपो स्वीकृत नही होने पर आंदोलन की धमकी भी दी है।। पत्र की प्रति केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व विधायक पब्बाराम बिश्नोई को भी भेजी है।