Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह में हुआ विद्यार्थियों का सम्मान

बाप न्यूज |  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया गांव में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ...

बाप न्यूजराजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया गांव में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बडीसिड्ड सरपंच शोभाकंवर ने विद्यालय में एक वाटर कुलर व 10 कुर्सियां देने की घोषणा की। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच भैरूसिंह भाटी व ऊं बन्ना टाइगर फोर्स ग्राम अध्यक्ष भगवानसिंह नया गांव का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार, किशोर कुमार पुरोहित सहित विद्यालय स्टाफ व गणमान्य लोग मौजुद रहे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राणेरी में भी प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। राणेरी सरपंच केशराराम मेघवाल ने कहा कि शिक्षा छात्र-छात्राओं के भविष्य संवारने का प्रथम व अंतिम रास्ता है। मेघवाल ने शिक्षकों से आग्रह किया की छात्र छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवाहारिक ज्ञान का का पाठ पढाकर उनके भविष्य को संवारे। विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल कूद एवं अन्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओ को सम्मानित किया। सोनलपुरा सरपंच भंवरलाल खिलेरी, प्रधानाचार्य काशीराम बेनिवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजुद थे।