Page Nav

HIDE
Tuesday, January 14

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:
latest

डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या मामले का विरोध, बाप में चिकित्सकों ने किया दो घंटे कार्य का बहिष्कार, काली पट्‌टी भी बांधी

बाप न्यूज |  दौसा के लालसोट में महिला चिकित्सक की आत्महत्या मामले के विरोध में बाप सीएचसी चिकित्सक भी उतर गए। चिकित्सकों ने दो घंटे ओपीडी ब...


बाप न्यूजदौसा के लालसोट में महिला चिकित्सक की आत्महत्या मामले के विरोध में बाप सीएचसी चिकित्सक भी उतर गए। चिकित्सकों ने दो घंटे ओपीडी बंद रखी इसके बाद काली पट्‌टी बांध कार्य किया। चिकित्सकों ने डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या मामले में दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। सीएचसी के आगे चिकित्सकों सहित अस्पताल के अन्य सभी कार्मिको ने दो मिनट का मौन रख डॉ. शर्मा को श्रद्धाजंलि दी।

बाप सीएचसी ईंचार्ज डॉ. ताराचंद पालीवाल ने बताया कि लालसोट में प्रसुता की मौत के बाद महिला चिकित्सक पर हत्या का मामला दर्ज कराने से क्षुब्द महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना शर्मा के आत्महत्या करना बेहद दुखद व ह्रदयविदारक घटना है। घटना के बाद समूचे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में भय व रोष है। डॉ. शर्मा को न्याय दिलाने के लिए बाप सीएचसी में 9 से 11 बजे ब्लैक आउट रखा। केवल इमरजेंसी को छोड़ अन्य सभी चिकित्सकीय सेवाओं का दो घंटे बहिष्कार कर दिया। बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओ पर लगाम लगाए। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. चौहान, सीएचसी ईंचार्ज डॉ. पालीवाल, डॉ. दौलत कुमावत, यूनानी चिकित्सक डॉ. विजय पचार, डॉ. दिनेश, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी हीरालाल खत्री, पुखराज पालीवाल, राजकुमार गीला, नर्सिग कार्मिक मदन, एएनएम सुमन, सीएचए आशा पालीवाल, एनसीडी मरूधर सिंह बालोत, लैब तकनीशियन पूनम पालीवाल, रफीक, भागीरथ, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र तंवर, गोपाल राधे मोहन, तुलछाराम मोची, खेताराम रवि सोनी, सीएचए राजमोहन मीना दाे घंटे कार्य बहिष्कार में शामिल थे।