बाप न्यूज | दौसा के लालसोट में महिला चिकित्सक की आत्महत्या मामले के विरोध में बाप सीएचसी चिकित्सक भी उतर गए। चिकित्सकों ने दो घंटे ओपीडी ब...
बाप सीएचसी ईंचार्ज
डॉ. ताराचंद पालीवाल ने बताया कि लालसोट में प्रसुता की मौत के बाद महिला चिकित्सक
पर हत्या का मामला दर्ज कराने से क्षुब्द महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना शर्मा के आत्महत्या
करना बेहद दुखद व ह्रदयविदारक घटना है। घटना के बाद समूचे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
में भय व रोष है। डॉ. शर्मा को न्याय दिलाने के लिए बाप सीएचसी में 9 से 11 बजे ब्लैक
आउट रखा। केवल इमरजेंसी को छोड़ अन्य सभी चिकित्सकीय सेवाओं का दो घंटे बहिष्कार कर
दिया। बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओ पर लगाम लगाए। इस
दौरान बीसीएमओ डॉ. चौहान, सीएचसी ईंचार्ज डॉ. पालीवाल, डॉ. दौलत कुमावत, यूनानी चिकित्सक
डॉ. विजय पचार, डॉ. दिनेश, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी हीरालाल खत्री, पुखराज पालीवाल, राजकुमार गीला, नर्सिग कार्मिक मदन, एएनएम सुमन, सीएचए आशा पालीवाल, एनसीडी मरूधर सिंह बालोत, लैब तकनीशियन
पूनम पालीवाल, रफीक, भागीरथ, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र तंवर, गोपाल राधे मोहन, तुलछाराम
मोची, खेताराम रवि सोनी, सीएचए राजमोहन मीना दाे घंटे कार्य बहिष्कार में शामिल थे।