बाप न्यूज़ | पुलिस थाना बाप में शुक्रवार शाम सीएलजी व शांति समिति की बैठक पुलिस उप अधीक्षक रामकरण मलिंडा की उपस्थिति में हुई। फलौदी पुलिस उ...
फलौदी पुलिस उप अधीक्षक मलिंडा ने कहा ने पुलिस व आमजन में सामंजस्य बनाये रखने का दायित्व हमारा है।क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे ऐसा हम सब का मन होना चाहिए। पूर्व उप प्रधान जगदीस पालीवाल ने मुख्य बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग रखी।थानाधिकारी दीप सिंह भाटी ने बाप बाजार में एटीएम की सुरक्षा नही होने पर चिंता जाहिर कि तथा संबंधित बैंक से गार्ड रखने की बात करने का कहा। भाटी ने होली पर्व व ताजिया बारावफात की बधाई दी तथा समस्त सदस्यों से आपसी भाईचारे से त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में तहसीलदार सहित पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच सांवरा गांव पहाड़ सिंह रावरा, पूर्व सरपंच मगसिंह, भाजयूमो मंडल बाप अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, सरपंच केशुराम, प्रताप सिंह, मनोज पुरोहित, ओमप्रकाश पालीवाल, अखेराज खत्री, मोहन भैया, रहमततूला डेगावड़ी, भवर सिंह रावरा, घनश्याम हरजाल, सांगीदान, आमदीन, जीवन सिंह भोपा, महेश होपारडी, मौजदीन, हबीब मेहर आदि उपस्थित थे।