Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विधायक बाप क्षेत्र के दौरे पर, सुने अभाव अभियोग

बडीसिड में शोक सभा में की शिरकत बाप न्यूज : अखेराज खत्री |  फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम बिश्नोई गुरुवार को बाप क्षेत्र के दौरे पर रहे। भ...


बडीसिड में शोक सभा में की शिरकत

बाप न्यूज : अखेराज खत्रीफलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम बिश्नोई गुरुवार को बाप क्षेत्र के दौरे पर रहे। भाजपा नेता ओम राठी ने बताया विधायक बडीसीड सरपंच भैरूसिंह भाटी के बड़े पिताजी जेठूसिंह के निधन पर उनके निवास पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। बिश्नोई पूर्व गौरव सैनिक सोहनसिंह के परिजनों से भी मिले। पिछले दिनों उनका स्वर्गवास हो गया था। विधायक को बडीसीड के ग्रामीणों ने बताया कि अकाल के कारण घास की कमी है इस क्षेत्र के लोगो का प्रमुख धंधा पशु पालन है। खुले बाजार में चारा बहुत महंगा है। महंगे भाव मे चारा खरीद अपने पशुधन वे पाल नहीं सकते है। ग्रामीणो ने अनुदानित चारा डिपो प्रारम्भ करने की मांग रखी। विधायक विश्नोई ने उप खण्ड अधिकारी बाप से बात कर शीघ्र अनुदानित चारा डिपो खोलने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा की विकास में कोई कसर नही छोड़ेंगे। जनता की हर समस्या का समाधान होगा। गरीबो को आवास मिलेंगे तथा हर घर नल योजना में किसी ढाणी को पेयजल से वंचित नही रखेंगे। इस दौरान ठाकुर पेपसिंह, सरपंच प्रतिनिधि भैरूसिंह, शंकर महाराज, गौरव सैनिक चैनसिंह, रामसिंह, भंवरसिंह, गणेश दान, ओम राठी,  विजय कुमावत, हनुमान ढाका, छोटू सिंह, गेनाराम, धना राम सेन, अखेराज खत्री आदि।