बाप न्यूज़ | ग्राविस संस्था उप केंद्र पाबूपुरा में संचालित ग्रामीण महिला बालिका एवं जल विकास परियोजना के तहत पाबूपुरा क्षेत्र के एक दल ने सो...
बाप न्यूज़ | ग्राविस संस्था उप केंद्र पाबूपुरा में संचालित ग्रामीण महिला बालिका एवं जल विकास परियोजना के तहत पाबूपुरा क्षेत्र के एक दल ने सोमवार को बाप, सिधीपुरा, गाड़ना, किशनेरी आदि गांवों में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया।
केंद्र प्रभारी भूराराम देवासी ने बताया कि 30 महिला एवं पुरुषों के समूह का बाप क्षेत्र में ग्राविस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यो का अवलोकन करवाया गया। दल ने घरेलू बगीचे, टांका, बेरी, फिल्टर प्लांट, खडीन, तालाब आदि के साथ बाप में ऐतिहासिक मेघराजसर तालाब के रख रखाव, पानी के संचय व सफाई की जानकारी ली। सामाजिक कार्यकर्ता अखेराज ने भ्रमण दल को जल का महत्व बताते हुए कहा की जल हम पैदा नही कर सकते, किंतु वर्षा जल को संग्रह कर हम खुशहाल बन सकते है। हमारे तालाब हमारी धरोहर है। वर्षा जल व्यर्थ नही बहे इसको रोकने के जतन हम करे। बाप के आसपास के 3 दर्जन से अधिक गाव इस तालाब के जल का उपयोग करते है।
उन्होने तालाबो की रख रखाव, सफाई पर भी प्रकाश डाला।मंजूलता भाटी ने गावो की बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने, नशा नही करने, पेड़ पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान शिव कुमार, मनीष बालोटिया, दीपाराम, पदमा, रईसा, सूरतों, भीखो, इलमदीन, दुर्ग सिंह, कायमदीन, कमरदीन, भोजराज सिंह, हरिसिंह व सदिक खा आदि थे।