बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बा स्थित मदरसा हनफिया व उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक जलसा का आयोजन हुआ। मदरसा व्यवस्थापक हाकिम खा,...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बा स्थित मदरसा हनफिया व उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक जलसा का आयोजन हुआ। मदरसा व्यवस्थापक हाकिम खा, मौलवी यूनुस ने बताया की मदरसा व विद्यालय में अध्यनरत छात्रों ने इंग्लिश में अपनी अभिव्यक्ति दी। आसपास के 15 गावो के जनप्रतिनिधियों ने जलसे में शिरकत की। कार्यक्रम के खास मेहमान बाप उप सरपंच गोपाल भट्टड ने कहा तालीमी शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा जरूरी है। कम्प्यूटरी युग मे हम पिछड़ नही जाय। उन्होने छात्रों को हिदायत दी कि अच्छे संस्कारो को ग्रहण करे। छात्रों के अनुशासन की तारीफ की गई। शिक्षक तोलाराम पालीवाल ने बालिकाओ को स्कूल से जोड़ने की अपील की। सामाजिक कार्यकर्ता अखेराज ने भाई चारे से मिलजुल कर रहने की बात कही तथा समय के साथ चलने की सीख दी। साथ ही अधिकइसे अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। व्यवस्थापक हाकिम खा ने बताया की अगले सत्र से इंग्लिश व कम्प्यूटर शिक्षा प्रारम्भ करेगे। कार्यक्रम में हजरत मौलाना मोहम्मद इब्राहिम, मौलाना गुलाम उल्लाह, कुतुबुद्दीन, बिलाल खा हिंडाल गोल, नेनुखा, कोजे खा, हाजी समसूदीन, हकीम, हाजी अयूब, अब्दुल मजीद, सुरेंद्र व्यास, मूलसिंह मोडरडी, दिनेश खत्री, तनसुख खत्री, मदरसा मुखियास सरादीन मौलवी, अलाबग्स, गणपत भाट, रामचंद्र मेगवाल, राजाराम, कैलाश, नसरदीन, सरपंच प्रतिनिधि जमालदीन, प्रधानाध्यापक शमशेर अली, मुस्ताक अली, मुफ़्ती हाफिज उल्लाह, रईस खा आदि मौजूद रहे।