भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीद दिवस पर किया नमन बाप न्यूज | उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति बाप सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत...
भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीद दिवस पर किया नमन
बाप न्यूज | उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति बाप सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति उपखण्ड बाप के तत्वावधान में भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीद दिवस पर सेमिनार आयोजित कर नमन किया। सेमिनार में वक्ताओं ने कहा की भारतीय स्वाधीनता संघर्ष का इतिहास जितना ही क्रांतिकारी आन्दोलन और बलिदान, परम्परा और इतिहास पुराना है। क्रांतिकारी आन्दोलन के साथ कुछ ऐसी घटनाएं जुड़ी है, जो व्यक्ति के परिक्रम और एतिहासिक मिशाल पेश करती है। अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद करने का जज्बा लिए क्रांतिकारियों ने अपने अदब, साहस और बलिदान से ब्रिटिश हुकूमत की जुड़े हिला दी। भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव तीनों महान क्रांतिकारी थे। अपने समिति संसाधनों और सीमाओं के बावजूद इन महान क्रांतिकारियों ने गुलामी के दिनों में जनता पर बे-इतहा जुल्म ढहाने वाली ब्रिटेन हुकुमत के कानों में आवाज पहुंचाने के लिए सैट्रेल एसेम्बली में बम फेंकने से भी गुरेज नही किया। इन क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। 23 मार्च 1931 को भारत के इन तीनो वीर जवानों को युवा अवस्था में एक साथ फांसी दे दी गई। पूरा देश तीनों वीर शहीदों को याद में आज शहादत दिवस मनाता है। अपने बलिदान से भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु ने साम्राज्य विरोधी संघर्ष को पैनी धार और गति देने का काम किया। ये तीन वीर सपूत हमारे आदर्श है। तीनों वीर सपूतों ने देश की आजादी के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहें तथा हस्ते-हस्ते फांसी पर चढ गए। कार्यक्रम में वीर शहीदों के व्यक्तितत्व एवं कृतित्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। सेमीनार का संचालन व्याख्ता लक्ष्मण सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खीवराज माली, राबामावि प्रधानाचार्य प्रतिभा सामौर, अम्बेडकर छात्रावास अधीक्षक रविन्द्र कुमार सारण, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति उपखण्ड बाप सह-संयोजक गणपत भाट, शिक्षक पूनाराम विश्नोई, छात्रा चंचल, मानसी व अलका सहित कई गणमान्य नागरीक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।