Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

हर शिक्षण संस्था के श्रेष्ठ परिणाम व शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार हो ऐसे प्रयास करे : सांखला

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी बाप उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे। शिक्षक नेता मंगीलाल कुमावत ने बताया कि स्कूल ...

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री
| बाप शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी बाप उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे। शिक्षक नेता मंगीलाल कुमावत ने बताया कि स्कूल शिक्षा के जोधपुर मण्डल संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला, जिला शिक्षा अधिकारी भल्लू राम खीचड़, शिक्षक नेता राधेश्याम थानवी, लक्ष्मण सिंह गहलोत, दिनेश जोशी सहित कई लोगो का बाप क्षेत्र के शिक्षकों ने बाप मुख्यालय पर स्वागत अभिनन्दन किया। कुमावत ने बताया की सांखला 31 मार्च को सेवा निवृत हो रहे है, जिसके कारण उनका बहुमान ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल बाप में साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर किया गया। इस सादे समारोह में बोलते हुए संयुक्त निदेशक सांखला ने कहा कि मैने मेरे जीवन मे कर्तव्य को हर समय याद रखा, जिसके कारण मुझे ईश्वर का साथ हर समय मिला। इंसान को हिम्मत से काम करना चाहिए। कठिन परिस्थितियों में भी घबराना नही चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में अधिकतम नवाचार कर, ताकी हमारी पीढ़ी आगे बढ़कर हमारा नाम रोशन करे। 

जिला शिक्षा अधिकारी भल्लू राम ने कहा कि अपने सिद्धांतों से कभी समझोता मत करो। सांखला साब के शिक्षा जगत में कोई कार्यो पर प्रकाश डालते खीचड़ ने कहा शिक्षाविद सांखला बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी है, सरकारी सेवा में आपने शिक्षण व्यवस्था सुधारने के बहुत प्रयास किये। उनका योगदान हमेशा याद रहेगा। वे सदैव हमारे मार्गदर्शक रहे। सीबीईओ खींवराज ने सांखला के योगदान को सराहते हुए कहा कि विद्यालयों का स्तर सुधारने व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में आपका बहुत अच्छा सहयोग रहा। बालिका प्रिंसिपल प्रतिभा सामौर ने सांखला का अभिनन्दन करते कहा कि ऐसे अधिकारी का हर छोटे अधिकारी, कर्मचारी के प्रति सहज भाव बहुत कम लोगों में दिखता। उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। लक्ष्मण सोलंकी ने उन्हें  पारस बताते हुए कहा की जो उनके संपर्क में आया वो कुंदन बन गया। इस दौरान एसीबीईओ मनफूल सिंह, कानासर पीओ ओम प्रकाश, आर पी राधाकिशन गोदारा, शिक्षाविद बुधराम सियाग, घटोर प्रिंसिपल रविन्द्र कोर, बूगंड़ी  
प्रिंसिपल नीतू शेखावत, सुरेश विस्सा, सांवरा गाव मोतीलाल, किरण, जोड़ प्रिंसिपल रुचि रानी, जाम्बा प्रिंसिपल बुधराम कड़वासरा, लूणा प्रिंसिपल मदन लाल खत्री, मालमसिंह सिडा प्रिंसिपल विद्यावती, भूर्ज प्रिंसिपल सुमेर सिंह, ज्ञान ज्योति शिक्षण संस्थान निदेशक सुरेश सियाग, शिक्षाविद राधेश्याम खत्री, कमलेश सोनी, नारायण राम गोदारा नेवा, जगेश जांगिड़ व रूपेश दवे आदि उपस्थित रहे।