Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

संस्कारो को प्रकट कर समाज में पेश करे उदाहरण: दवे

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बे में संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में शनिवार को पूर्व छात्र परिषद के बैनर तले होली स्नेह मिलन का ...

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री
| बाप कस्बे में संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में शनिवार को पूर्व छात्र परिषद के बैनर तले होली स्नेह मिलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 150 से अधिक पूर्व छात्रों व अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतोर मुख्य वक्ता विद्या भारती के प्रांत सचिव महेंद्र कुमार दवे ने कहा कि विद्या भारती के विद्या मंदिर का छात्र अपने गुण, संस्कार का प्रकटीकरण समाज के सामने करे। हमारी पहचान हमारे श्रेष्ठ संस्कार है। हमारा धेय्य किसी संकटग्रस्त की मदद करना होना चाहिए। पूर्व छात्र कोई विशेष कार्य अपने हाथ मे ले जैसे रक्त दान, गरीबो को मदद, पर्यावरण संरक्षण करना। उन्होंने कहा कि हमारी प्रमाणिकता ही हमारी पहचान हो।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया तथा समापन शांति पाठ  से हुआ। कार्यक्रम में प्रचारक पीयूष, पूर्व आचार्य जगदीश चंद्र, कंवरसिंह, गोमद राम, जगदीश कुमावत, उमेद सिंह, प्रधानाचार्य भीखू लाल पालीवाल, नाथू सिंह, नारायण सिंह ख़िरवा, राजेंदर पालीवाल, भोजाराम, कंवरलाल, भगवान सिंह, करनी सिंह, खंड संघ चालक मनसुख पालीवाल, मूलचंद,  सीमाजन समिति, भंवर लाल दवे, अखेराज खत्री, छात्र मयंक, योगेश राजपूरोहित, शाक्षी भटड,. आभा पालीवाल, कोमल चाण्डक, जाग्रति खत्री, लोकेश खत्री, केशर नाथ, दिलेर सिंह, पनालाल रैगर, पपु सिंह आदि मौजूद रहे।