Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

टीम केयर इंडिया की बैठक में हुई वैक्सीनेशन अभियान को लेकर चर्चा

बाप न्यूज |  टीम केयर इंडिया व भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से बाप क्षेत्र में मं...


बाप न्यूजटीम केयर इंडिया व भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से बाप क्षेत्र में मंगलवार को बैठकों का आयोजन किया गया। टीम केयर इंडिया डाटा ऑपरेटर मनोज पंचारिया ने बताया की टीम केयर इंडिया के प्रयास रंग ला रहे हैं। क्षेत्र में लगभग प्रथम खुराक 100 फीसदी लग चुकी है। बैठक में अब दूसरी खुराक का लक्ष्य भी पूर्ण करने पर विस्तृत चर्चा की गई। टीम सदस्यों ने बताया की बाप उपखंड में कई क्षेत्र दूर ढ़ाणियों में बसा है। धौरों के बीच, कहीं कहीं तो एसे रेतीले मार्ग हैं, जहां वाहन जाना भी एक चुनौती से कम नहीं होता। लेकिन उनकी टीम की मदद से स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार सेवाएं पहूंचा रहे हैं। रविवार से लगातार पोलियों खुराक पिलाने में ढ़ाणी ढ़ाणी जा रहे हैं। वैक्सीनेशन के लिए हमारी और से पूर्ण सहयोग लगातार जारी हैं। दूसरा दशक की और से सीएचओ गणपतराम , जगदीश, उदयराज ने भी बैठक में भाग लिया तथा कहा कि उनकी टीम शत प्रतिशत वैक्सीन के लक्ष्य को लेकर सदैव चलती हैं। हम सभी का लक्ष्य हैं की क्षेत्र में कोई भी वैक्सीनेशन से पीछे नहीं रहना चाहिए। उपस्वास्थय केन्द्र चिमाणा एएनएम पूर्णिमा ने कहा की अभी क्षेत्र के कुछ विद्यालयों में कोविड वैक्सीनेशन बाकी हैं। जहां पर शीघ्र शििवर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लूणा एएनएम अनिता चौधरी और सीएचए नीरज ने बताया की टीम केयर इंडिया व दूसरा दशक का अच्छा सहयोग मिल रहा हैं।