बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | भौतिक युग की चकाचौंध भरी दुनिया में कुछ लोग हट कर भी कार्य करते है। इसी कड़ी में बाप में राजकीय अम्बेडकर छात्रावा...
भौतिक युग की चकाचौंध भरी दुनिया में कुछ लोग हट कर भी कार्य करते है। इसी कड़ी में बाप में राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में रहकर अध्ययनरत साधारण परिवार के छात्र लक्ष्मी नारायण मेघवाल ने अपना 18वां जन्मदिन पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर अनूठा उदाहरण पेश कर मनाया। छात्रावास अधीक्षक रविंदर सारण ने बताया कि छात्र लक्ष्मीनारायण बारूपाल 12वीं का विद्यार्थी है। अपने 18वे जन्मदिन पर पक्षियों के लिए उसने 18 परिण्डे विभिन्न स्थानों पर लगाये। सारण ने इस अनूठी सोच को बहुत श्रेष्ट बताते हुए सभी विद्यार्थियों से ऐसे कार्य करने की अपील की। जिससे हमारा जीवन सफल हो। गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री, वस्त्र, गायों व पक्षियों के लिए दाना पानी, किसी वृद्धजन को सहारा, पौधारोपण, पर्यावरण संतुलन, रक्त दान आदि कार्य जन्मदिन या खुशी के अन्य अवसरों पर करे। व्यर्थ खर्च रोके। सारण ने मेघवाल को बधाई देकर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर गणेश कुमार, मांगीलाल, रुगाराम, शिव नारायण, गिरधारी, वासुदेव, शेराराम, हुकमाराम, प्रदीप आदि उपस्थित थे।