Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्राविस ने 12 बालिकाओं दी साइकिलें

बाप न्यूज | ग्राविस संस्था पाबूपुरा द्वारा संचालित ग्रामीण महिला बालिका एवं जल विकास परियोजना के तहत बुधवार को इमाम नगर, खजूसर, महादेव नगर, ...


बाप न्यूज
|
ग्राविस संस्था पाबूपुरा द्वारा संचालित ग्रामीण महिला बालिका एवं जल विकास परियोजना के तहत बुधवार को इमाम नगर, खजूसर, महादेव नगर, खेंगासर व पाबूपुरा की 12 बालिकाओ को साइकल वितरण की गई। साइकल पाकर बालिकाओ के चेहरे खिल उठे। पाबूपुरा सेंटर इंचार्ज भूराराम देवासी ने बताया कि सुदूर ढाणियों से बालिकाएं पैदल चलकर स्कूल आती है, जिससे उन्हें बहुत परेशानी होती। बालिकाओ के शिक्षा के प्रति जागृति लाने, उनका विद्यालय में ठहराव व सहभागिता तथा प्रोत्साहन के लिए इस योजना के तहत साइको दी जा रही है। हुकमाराम पंवार ने कहा कि अब बालिकाओ को समय की बचत होगी तथा उनके शरीर का व्यायाम भी होगा। पंवार ने बताया कि हर वर्ष साइकल वितरण जरुरतमन्द बालिकाओ को दी जाती है। इस मौके पर हुकमाराम पंवार, मनीष बालोटिया, मंजूलता भाटी, हरिसिंह, सदीक, शिव कुमार, भीखाराम, लिखमाराम, मूलाराम, कालूराम, कासम खा आदि मौजुद रहे।