बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित मेघवालों के बास में समता सैनिक तहसील शाखा बाप के तत्वावधान में बुधवार को सामाजिक परिवर्तन के महानायक, समाज सुध...
बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित मेघवालों के बास में समता सैनिक तहसील शाखा बाप के तत्वावधान में बुधवार को सामाजिक परिवर्तन के महानायक, समाज सुधारक संत शिरोमणी रविदास की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह में रविदास की तस्वीर पर पुष्पाजलीं अर्पित कर उन्हें याद किया। तहसील अध्यक्ष गणपत भाट ने कहा की संत शिरोमणी गुरु रविदास दर्शनशास्त्री, कवि एवं समाज सुधारक हुए है। जिन्होने साहित्य, दोहों, श्लोको, वाणी, विचार से समता, सामाजिक न्याय की बात कह कर सामाजिक बदलाव व मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी थी। उस समय समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने वाले महान संत हुए है। जिनके बताये मार्ग पर चल कर अपना जीवन सफल कर सकते है।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता टीकम मेघवाल, देऊराम मेघवाल बावड़ी कला, पूर्णराम मेघवाल मलार, भंवरलाल भील जेतड़ासर, सुरजाराम भील ने विचार रखे। कार्यक्रम में कमला भील भोजो की बाप चक नं 1, तिलोक बारूपाल, गणेश परिहार, दिनेश तंवर कानासर, ग्राम ईकाई किसनेरी अध्यक्ष प्रकाश परिहार, हीना कालबेलिया, ममता मेघवाल, जगनाराम मेघवाल महादेवपुरा सहित कई युवा उपस्थित रहें। संचालन गणेश परिहार के सिड्डा ने किया।