बाप न्यूज | गौभक्त संत स्वामी गोपालानन्द सरस्वती की शिष्या श्रद्धा गोपाल सरस्वती शनिवार को बाप के अल्प प्रवास पर रही। साध्वी दीदी ने कस्ब...
बाप न्यूज | गौभक्त संत स्वामी गोपालानन्द सरस्वती की शिष्या श्रद्धा गोपाल सरस्वती शनिवार को बाप के अल्प प्रवास पर रही। साध्वी दीदी ने कस्बे में संचालित ऋषि गोपाल गोशाला का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने गो भक्तों से कहा कि इस समय सबसे बड़ी चुनौती नंदी बचाने की है। हजारो नंदी सड़को पर खुले विचरण करते है तथा वे भारी वाहनों की चपेट में आ कर काल के मुह में समा जाते है। सैकड़ो नंदी दुर्घटना में घायल होकर सड़को पर ही दम तोड़ देते है। सरकार नंदी शाला खोल रही है, हमे उसका समर्थन करना चाहिए। साध्वी दीदी ने बताया कि अजमेर जयपुर हाईवे पर बांदनवाड़ा के निकट अति आधुनिक गो चिकित्सालय दाता स्वामी राम गो चिकित्सालय का निर्माण हो रहा है। इस चिकित्सालय में दुर्घटनाग्रस्त गोवंश की आधुनिक पद्धति से जांच व उपचार होगा। उन्होने समस्त गो भक्तों से नंदी को बचाने का संकल्प लेने की बात कही।
उन्होने गो का अर्थ
समझाते कहा कि गो का अर्थ हम केवल गाय से निकालते पर वास्तव में गो का अर्थ गाय के
परिवार से है। साध्वी उद्यमी व भामाशाह अशोक, जगदीश चाण्डक के निवास पर भी कुछ समय
रुके।
पूर्व उप सरपंच श्रीबल्लभ व्यास परिवार व भोजराज कोठारी परिवार ने अजमेर रोड पर बन रहे चिकित्सालय के निर्माण में सहयोग किया। उद्यमी अशोक चाण्डक ने बताया कि बाप में साध्वी दीदी जल्द ही गो कथा करेंगे। इस मौके पर मुरलीधर कोठारी, नारायण लाल शर्मा, धूड़चन्द कोठारी, रमेश कोठारी, मनोज लोहिया, उप सरपंच गोपाल भट्ठड़, सांगीदान राठी, सुशील हिन्दू, यसपाल, राजकुमारी, सरोज, रमेश सेन, संदीप सैनी, जुगल कोठारी, पंकज, मोहन लाल भैया, कमला भैया, अखेराज खत्री, ओमप्रकाश लोहार, भगवान सिंह भाटी, ललित पुरोहित, तेजकरण गुचिया, विजय सिंह, पुरषोत्तम व्यास व सरस्वती व्यास आदि उपस्थित थे।