बाप न्यूज | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुंभसिंह पातावत की फलोदी को जिला बनाने की मांग को लेकर गांव- ढाणी में लोगों को अपने साथ जोड़कर इस आंद...
बाप न्यूज | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुंभसिंह पातावत की फलोदी को जिला बनाने की मांग को लेकर गांव- ढाणी में
लोगों को अपने साथ जोड़कर इस आंदोलन को मजबूत करने की मुहिम लगातार जारी है। रविवार
को पातावत देदासरी सहित कई गांवो में पहुंचे। देदासरी में वरिष्ठ नेता पातावत का
ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पातावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत संवेदनशील है। मुख्यमंत्री इस बार फलोदी वासियों को जिले की सौगात जरूर देंगे।
पातावत ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने ही जिला स्तरीय कार्यालय फलेादी में खोले है।
फलोदी पिछड़ा और सीमावर्ती क्षेत्र हैै। पातावत ने कहा कि गरीब किसान, मजदूर, पीड़ित
व वंचितों के हकों की आवाज बुलन्द करना मेरा नैतिक धर्म है। पातावत ने कहा जिला बनाने की सभी अहर्ताओं पर फलोदी खरा उतरता है। इसलिए
सरकार को चाहिए कि इसे शीघ्रातिशीघ्र जिला बना कर आमजन की उम्मीद को पूरा करे।
जिला बनने से विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान हो जाएग।
पातावत ने कहा कि फलोदी को जिला बनाना
आमजन की भावना है। पातावत ने ग्रामीणों से फलोदी विधानसभा को जिला बनाये सरकार अभियान
में सबका सहयोग मांगा। इस दौरान नूरदीन, ताज मोहम्मद, अब्दुल मोहम्मद, जाहिर,
अब्दुल हक, मेहबूब खान, भोपालसिंह, गेनाराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन
यूथ कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह खेतूसर ने किया।