Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

गो शालाओं को स्वावलंबी बनाने की जरूरत : महन्त

बाप न्यूज : अखेराज खत्री | जाम्बा क्षेत्र की कौशल गोशाला संचालक महन्त भगवान दास ने समस्त गो शालाओं के संचालकों से अपनी अपनी गोशालाओं को आत्...

बाप न्यूज : अखेराज खत्री
| जाम्बा क्षेत्र की कौशल गोशाला संचालक महन्त भगवान दास ने समस्त गो शालाओं के संचालकों से अपनी अपनी गोशालाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए जतन करने की अपील की। गाय का शुद्ध दूध, घी, दही, गोमूत्र व गोबर के साथ नस्ल सुधार कर हम अपनी आय बढ़ा सकते है। आज कंपोस्ट खाद की बहुत मांग है, किसान जैविक खेती करने को तैयार है। मगर उन्हें पूरी मात्रा में खाद उपलब्ध नही हो रही।हम अपनी गोशाला के गोबर से जैविक खाद तैयार करे। परिवारो को शुद्ध दूध उपलब्ध नही हो रहा है। लोग बाजार से सिंथेटिक दूध मजबूरी में लेते है। हम अच्छी देशी गाय को पालकर दुग्ध उत्पादन कर जरुरतमन्द परिवारो को शुद्ध दूध उपलब्ध करवाकर आत्मनिर्भर बन सकते है। गोबर से लकड़ी बनाकर पर्यावरण शुद्धि व उसकी सुरक्षा कर सकते है, जिससे हमारी आय बढ़ेगी। मंहत ने कहा कि गाय के गोमूत्र में चमत्कारी शक्ति है, उससे गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है। गो मूत्र अर्क बनाने के संयंत्र लगाकर हम अपनी गोशाला को सुदृढ बना सकते है। 
इरोड गोशाला प्रतिनिधि अशोक चाडक, बाप गोशाला संचालक धूड़चन्द कोठारी, सचिव अखेराज, सहयोगी विजय कुमावत, इनडोनेसिया प्रवासी रमेश कोठारी ने कौशल गोशाला कोशल नगर कृष्ण कल्ला  का सोमवार को भ्रमण किया। गोशाला में जैविक खेती,  कम्पोष्ट, खाद, गोबर से लकड़ी बनाने का कार्य देखा व दूध उत्पादन व नस्ल सुधार के कार्य देख अभिभूत हुए ।