बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री |राजस्थान की कांग्रेस सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर कितनी चिंतित है, इसका एक उदाहरण हाल ही में संपन्न हुई रीट पर...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री |राजस्थान की कांग्रेस सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर कितनी चिंतित है, इसका एक उदाहरण हाल ही में संपन्न हुई रीट परीक्षा से पता चला। यह बात फलौदी विधायक पबाराम बिश्नोई ने आज शुक्रवार को बडीसिड में पेम्पसिंह भाटी के पुत्र सरपंच संगठन अध्यक्ष कंवर भैरूसिंह भाटी की पुत्री के विवाह उत्सव के बाद शुक्रवार को अभाव अभियोग सुनते हुए कही।
बिश्नोई ने गहलोत सरकार पर तंज कसते कहा कि हजारो बेरोजगार खून पसीना एक कर लाखो रुपये खर्च कर अपनी पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारी करते है। तथा सपने देखते है की वो अपने परिवार, गाव, राज्य का नाम रोशन करेगे। मगर राज्य में नकल व अन्य अनुचित कार्य करने वाले नेताओं के संरक्षण में पल रहे माफिया उन्हें अपने सपने पूरे नही करने देते। राज्य की कांग्रेस सरकार ने बेरोजगार युवाओं के सपनों पर पानी फेर दिया। रीट परीक्षा के पेपर नेताओ के इशारे से लीक हुए इसकी परते खुल रही है। कई कांग्रेस के नेता व उनके चहेते शक के दायरे में आये है। गहलोत सरकार हर मोर्चे पर नाकामयाब रही है। राज्य में संगठित अपराध बढ़े है।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल सरकार को घेरा जाएगा तथा युवाओं के साथ बार बार हो रही ना इंसाफी के लिए संघर्ष होगा हमारी पार्टी युवा सपनो को पुरा कराने में युवाओं के साथ रहेगी। युवाओं की मांग विधानसभा मे जोर शोर से उठाई जाएगी। इस दौरान मगसिंह, प्रताप सिंह भाटी, चेनसिंह भाटी बडीसिड, जेठूसिंह भाटी, नरपत सिंह, उमेश चौधरी, महेश पालीवाल, रेशमाराम गोदारा, युवा नेता प्रतापसिंह खीरवा, महेंद्र खत्री, बावड़ी सरपंच भेरूसिंह राजपुरोहित, माधोसिंह देवड़ा, हरि माडपुरा, मोडकिया सरपंच फरसाराम, हनुमान अमरानी, विजय कुमावत, सीताराम कुमावत, आईदान कुमावत, हीरा लाल पालीवाल, प्रकाश सुंडाणी, रूप सिंह नयागांव, एडवोकेट विजय तंवर, अजय छंगाणी नोख, स्वामी बाल किशन जाम्बा, प्यारे लाल सावरागाव, कैलाश दान, हिंगलाज दान, गोविंद सिंह भाटी, अखेराज खत्री, माधुराम ढाका, हनुमान बिश्नोई, खेताराम कुमावत, सवाई सिंह मनचीतिया आदि उपस्थित थे।