बाप न्यूज | उपखण्ड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कल्याण की सिड्ड के राजस्व गांव मालम सिंह स्थित पन्नुओं की ढाणी में बुधवार को फुसाराम ...
बाप न्यूज | उपखण्ड क्षेत्र
की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कल्याण की सिड्ड के राजस्व गांव मालम सिंह स्थित पन्नुओं
की ढाणी में बुधवार को फुसाराम मेघवाल के यंहा जनप्रतिनिधियों व समाज के अगुवा मानवाधिकार
कार्यकर्ताओं का माला, साफा,च महापुरूषों की तस्वीर व स्मृति चिन्ह देकर नागरिक अभिनंदन
किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कल्याण सिंह सिड्ड सरपंच केसूराम मेघवाल
तथा समता सैनिक दल प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल ने कहा की सामाजिक सरोकार के
मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों को मुखर होकर आवाज उठाना जरूरी है, जो बोलते है। उनकी हमेशा
बात सुनी गई है। वर्तमान में भी बोलने वालों की हमेशा वाजिब बात सुनी जाती है। उन्हाेने
जनप्रतिनिधि व सामाजिक मुखियाओं से समाज के कमजोर लोगों की आवाज बनकर उनके मुलभूत अधिकारों
के साथ मानव जीवन जीने के लिए जरूरी अधिकारो की सुरक्षा तथा जनहितार्थ के लिए अपनी
आवाज उठाने का आह्वान किया। जनप्रतिनिधियों
व जागरूक नागरिकों ने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी का
समान रूप से विकास करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मांगीलाल
पन्नू, समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप अध्यक्ष गणपत भाट, मांगीलाल पन्नू, फूसाराम पन्नू,
पूर्व पंचायत समिति सदस्य खेताराम परिहार, दुर्गाराम पंवार, सहीराम गोदारा, तारुराम,
लूणाराम, खियाराम, चंपालाल बांधड़ा, डूंगरराम लीलड़, फूसाराम कड़ेला, श्रवण कुमार, ओमाराम
सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।