बाप न्यूज़ | उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत टेकरा में बुधवार को मेघवाल समाज के गणमान्य नागरिकों और युवाओं द्वारा पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवा...
इस मौके पूर्व चीफ कमिश्नर के मेघवाल तथा डिप्टी एसपी रामकरण सिंह मलिंडा ने कहा कि शिक्षा के बिना व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव नही है। भूखे रह जाये लेकिन अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी व उच्च व तकनीकी शिक्षा की तरफ ले जाये। उन्होंने शिक्षा को जीवन मे अपना कर भविष्य संवारने का आह्वान किया।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुरराम परिहार, समता सैनिक दल प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, सामाजिक न्याय केन्द्र फलोदी प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, एसएसडी बाप अध्यक्ष गणपत भाट, फलोदी अध्यक्ष चंदन कुमार, श्रवण कुमार लीलड़, डाँ.मुरलीधर कटारिया, ठेकेदार श्रवण कुमार जयपाल, समाज के वयोवृद्ध मुखिया देवाराम परिहार, गुलाबराम परिहार, लालाराम, फलोदी न्याति नोहरा वार्डन श्रवण लीलड, खुशाल कटारिया, गंगाराम परिहार, दानाराम लीलावत, चेनाराम लीलावत, पुरखाराम परिहार, भोमाराम इण्खिया शेखासर, चोखाराम परिहार, विशनाराम लीलावत, अम्बाराम लीलावत, भंवरलाल लीलावत सादो, रमणलाल कानासर, पुंजाराम लीलावत सहित गांव के कई गणमान्य नागरीक उपस्थित रहें।