बाप न्यूज | समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप की बैठक रविवार को टेकरा में हुई। बैठक में ग्राम इकाई का गठन किया गया। बैठक एडवोकेट दिनेश परमार न...
बाप न्यूज | समता सैनिक दल तहसील
शाखा बाप की बैठक रविवार को टेकरा में हुई। बैठक में ग्राम इकाई का गठन किया
गया। बैठक एडवोकेट दिनेश परमार ने कहा कि सबको
सामाजिक न्याय मिले, ये उनका संवैधानिक अधिकार है। सामाजिक न्याय के बिना समाज मे शांति
व सदभाव व एकता नही आ सकती।
प्रदेश महासचिव
एडवोकेट गोरधन जयपाल ने कहा कि समाजिक व्यवस्था में चल रही गलत मान्यताओ, परंपराओं,
आडम्बर, ढोग को त्याग करने से ही वंचित, पिछड़े, दलित, महिलाओं को विकास की मुख्य धारा
में लाया जा सकता है। सभी को संवैधानिक मूल्यों को अपने जीवन मे अपना कर समतामूलक समाज
की स्थापना करनी है।
बैठक में ग्राम
ईकाई का गठन करते हुए विशनाराम लीलावत को अध्यक्ष, कोजाराम लीलावत को उपाध्यक्ष, किरताराम
परिहार सचिव, गुलाबाराम परिहार कोषाध्यक्ष, लालाराम परिहार, कन्हैयालाल महासचिव तथा
कोजाराम लीलावत, भीखाराम लीलावत, अमबाराम लीलावत, डूंगरराम लीलावत आदि को सदस्य बनाया
गया है। बैठक मंे सामाजिक न्याय केन्द्र फलोदी प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, ठाकुरराम
मेघवाल, तहसील अध्यक्ष गणपत भाट, रामचंद्र पंवार, चंदन कुमार, रमणलाल तंवर कानासर,
देवाराम परिहार उपस्थित थे।