Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

उच्च जलाशय व एनीकट चेक डैम बनवाने की मांग

कानसिंह की सिड्ड सरपंच का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शेखावत से मिला बाप न्यूज |  समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानसिंह की ...

कानसिंह की सिड्ड सरपंच का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शेखावत से मिला

बाप न्यूजसमिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानसिंह की सिड्ड के एक राजस्व गांव में जीएलआर बनाने व कानसिंह की सिड्ड में एनीकट चेक डैम बनवाने की मांग की गई है। इस संबंध में कानसिंह की सिड्ड पंचायत की महिला सरपंच विमला कंवर का प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व सरपंच मगसिंह भाटी व जीएसएसएस कानसिंह की सिड्ड अध्यक्ष कृष्णपालसिंह ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से   

ग्राम पंचायत कानसिंह की सिड्ड के राजस्व गांव किशनेरी जैती में एक अन्य जीएलआर बनवाने की मांग की। उन्होने बताया कि राजस्व गांव किशनेरी जैती के आसपास की टंकियाें में सेम्भर ढाणी, चौहानो की ढाणी, मेघवालों की ढाणी, मूल्लू की ढाणी, दर्जियों की ढाणी, मेघवालों की ढाणी तक कानसिंह की सिड से पानी पहुंचाना संभव नहीं है। इसकी मुख्य वजह इन ढाणियों की दूरी 15 से 20 किमी दूर है। सरपंच के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्व गांव किशनेरी जैती में जल जीवन मिशन की नई योजना में इसे शामिल करने की मांग भी मांग की है।

इसके अलावा कानसिंह की सिड्ड में एनीकट चेक डैम बनवाने की भी मांग की गई है। पूर्व सरपंच भाटी ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को बताया कि कानिसिंह की सिड्ड पंचायत में जल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे ग्रामीणें को सिंचाई व पीने के लिए पानी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए एसजीडब्ल्यूबी से ग्राम पंचायत में सर्वे करवाएं ताकि चेक डैम वाटर रिचार्ज वह एनीकट बांध बनवाई जा सके। इसके लिए पंचायत में सरकारी भूमि भी उपलब्ध है।