बाप न्यूज : अखेराज खत्री | फलोदी में डॉक्टर हेडगेवार भवन में रविवार को स्वदेशी जागरण मंच का जिला सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में कई नए दायि...
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | फलोदी में डॉक्टर हेडगेवार भवन में रविवार को स्वदेशी जागरण मंच का जिला सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में कई नए दायित्वों की घोषणाएं हुई। जिला संयोजक रमेश सोनी ने बताया की कार्यक्रम में जोधपुर प्रांत संयोजक अनिल वर्मा बतौर मुख्य वक्ता ने स्वदेशी की अवधारणा एवं स्वदेशी शोध पर व्याख्यान दिया। उन्होने स्वदेशी के उपयोग, निर्माण, विपणन पर विस्तारपूर्वक बताया। स्वदेशी शोध संस्थान में आर्थिक योगदान करने वाले कार्यकर्ताओ को स्मृति चिन्ह व स्वदेशी विवरण सुचिका भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रांत सह संयोजक प्रमोद पालीवाल ने मंच की स्थापना व उदेश्य पर प्रकाश डाला।
स्वदेशी पत्रक का हुआ विमोचन
सम्मेलन में अतिथियों
द्वारा स्वदेशी सूची पत्रक का विमोचन किया गया। जिला अध्यक्ष मधुकर मोखा ने बताया कि
प्रांत अधिकारियों द्वारा नए दायित्वों की घोषणा की गई है। जिसमे भगवाना राम सेन को
विचार विभाग प्रमुख, अजय तिवारी फलोदी नगर संयोजक, राजीव सुथार कोष प्रमुख, रमेश पालीवाल
खीचन खंड प्रमुख, इंद्र प्रकाश जोशी संघर्ष वाहिनी प्रमुख, पृथ्वी सोनी को आऊ तहसील
संयोजक, धनराज बिश्नोई को ओसियां तहसील संयोजक, जगदीश पालीवाल को देचू तहसील संयोजक,
विकास रामावत को बाप तहसील सयोजक तथा सोहम थानवी को विचार विभाग सह प्रमुख का दायित्व दिया गया। जोधपुर प्रांत संपर्क प्रमुख महेश जांगिड़ द्वारा
नए दायित्वधारको का सम्मान किया गया। विभाग सहसंयोजक महेश वैष्णव द्वारा स्वदेशी गीत
प्रस्तूत किया गया। सम्मेलन में प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार रखा गया। कार्यक्रम में
यथा सम्भव स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग किया गया। शांति पाठ के बाद सम्मेलन सम्पन्न
हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित प्रेम पालीवाल बाप, सवाई कुमावत बाप, भाजपा नेता विक्रमादित्य
सिंह आमला, एडवोकेट माधोसिंह देवड़ा, एडवोकेट कृष्णकांत चांडा, ललित बोहरा, नरेंद्र
बिश्नोई, डॉ पृथ्वीराज चौधरी, माया कंवर आदि उपस्थित थे।