Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शिक्षकों की एक दिवसीय कलस्टर कार्यशाला आयोजित

बाप न्यूज़ |  सत्र 2021-22 के अंतर्गत शिक्षकों के अकादमिक सम्बलन व क्षमता संवर्धन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रत्येक विद्यार्थी त...

बाप न्यूज़ |  सत्र 2021-22 के अंतर्गत शिक्षकों के अकादमिक सम्बलन व क्षमता संवर्धन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंच को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 5 में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के लिए एक दिवसीय क्लस्टर (संकुल) स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राउमावि राणेरी में किया गया। दक्ष प्रशिक्षक गोरखाराम ने बताया कि कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के लिए स्कूल स्तरीय केंद्र पर समय-समय पर कार्यशाला की आवश्यकता अनुभूत की गई। इसके माध्यम से शिक्षकों को एक दूसरे के अनुभवों व नवाचारों को साझा करने का मंच उपलब्ध होगा। साथ ही शिक्षकों को शिक्षण के दौरान आ रही चुनौतियों का समाधान भी हो सकेगा। कार्यशाला में शिक्षकों को शिक्षण प्रक्रियाओं के डेमो का प्रस्तुतीकरण द्वारा विभिन्न विद्याओं को सीखने के अवसर प्रदान किए गए। कोविड की वजह से शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कार्य को बेहतर ढंग प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने, रीडिंग कैंपेन का सौ दिवसीय कार्यक्रम को पूर्ण रूप से लागु करने, स्टार कार्यक्रम को सूचारु रुप से शुरु करने, सभी विद्यार्थियों का पोर्टफोलियो समय पर संधारित करने सम्बन्धी आवश्यकदिशा-निर्देश प्रदान किए गए। प्रशिक्षण में शेखासर, राणेरी, जैमला, अखाधना, नुरे की भुर्ज, कानासर व राणेरी सहित कई क्षेत्र के शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में बाप ब्लाॅक के आरपी राधाकिशन विश्नोई ने निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी की।