Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सघन मिशन इन्द्रधनुष (4.0) का शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश

बाप न्यूज़ | अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण ) जोधपुर डॉ. रामनिवास सेंवर द्वारा मंगलवार को बाप स्थित खण्ड मुख्य...

बाप न्यूज़
| अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण ) जोधपुर डॉ. रामनिवास सेंवर द्वारा मंगलवार को बाप स्थित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सघन मिशन इन्द्रधनुष (4.0) कार्यक्रम की खण्ड स्तर पर अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।
बैठक में  खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दाऊलाल चौहान, स्थानीय सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. ताराचंद पालीवाल सहित कोल्ड चैन हैंडलर, सीएचसी बाप व खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक उपस्थित थे। 
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( परिवार कल्याण ) डॉ. सेंवर ने सघन मिशन इन्द्रधनुष (4.0) के माईक्रोप्लान, सीएचसी, पीएचसी वार लक्ष्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा गई। साथ ही डॉ. सेंवर ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से उपलब्ध वैक्सीन पर चर्चा करते हुए  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सघन मिषन इन्द्रधनुष (4.0) के प्रभावी व गुणात्मक निरीक्षण करने व शत प्रतिशत  लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। 
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( परिवार कल्याण ) डॉ. सेंवर ने एनीमिया मुक्त राजस्थान, पीपीआईयूसीडी, एनडीडी मॉप-अप राउन्ड व अन्य कार्यक्रम का फीडबैक लेकर आगामी कार्य योजना बनाई गई।
सफाई व्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( परिवार कल्याण ) डॉ. सेंवर ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दाउलाल चौहान व खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक अशोक छीपा के साथ राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कानसिंह की सिड़ का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण सघन मिशन इन्द्रधनुष (4.0), लैबर रुम, कोल्ड चैन पोईन्ट व डीडीसी का अवलोकन किया। अस्पताल में साफ-सफाई व अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी को लेकर डॉ. सेवर काफी नाराज दिखे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कार्मिकों को फटकार लगाते हुए दो दिन में समस्त चिकित्सा
व्यवस्थाएं सुधार कर उन्हें रिपोर्ट करने के निर्देश दिये।