बाप न्यूज | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बुधवार 23 फरवरी, 2022 को विधानसभा में बजट 2022 पेश किया। इस बजट में उन्होंने वर्...
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार
को पेश किए बजट में बाप उपखंड में एक तहसील के अलावा कुछ भी नहीं मिला है। बजट में
घंटियाली को तहसील बनाने की घोषणा की गई है। लेकिन बाप पंचायत समिति क्षेत्र में
विशेष कुछ नहीं मिला। जो कॉमन घोषणाएं की है, उससे बाप पंचायत जरूर लाभाविंत होगी।
इनमें सबसे बड़ी शिक्षा के क्षेत्र से है। प्राथमिक
विद्यालयों से वंचित ग्राम पंचायतों में स्कूल खुलेंगे। सीमावर्ती जिलों में ग्राम
पंचायत स्तर पर प्राथमिक स्कूलों को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत करेंगे और ग्राम
पंचायत स्तर पर उच्च प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक में क्रमोन्नत करेंगे। ऐसे में
बाप क्षेत्र के विद्यालय भी क्रमोन्न्त होंगे। बाप
क्षेत्र के विस्तृत भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पुलिस उप अधीक्षक, ट्रोमा सेंटर, नगर पालिका का दर्जा व कृषि मंडी की मांग प्रमख रूप से की जा रही
थी। लेकिन ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी।
बजट के बाद सामने आई मिली जुली प्रतिक्रिया
सभी बाप क्षेत्र की सभी स्कूलें 12वीं हो गई। नहरी क्षेत्र का विस्तार किया है। नेता माइनर घंटियाली तहसील बनाना फलोदी को जिला बनाने का की ओर कदम है। सिंचाई क्षेत्र में जो घोषणा की है उसमें नेता माइनर का विस्तार होने से सांवरा गांव पंचायत, मांडली व नोख (जैसलमेर) सेवड़ा (बीकानेर) को सिंचाई का लाभ मिलेगा। कर्मचारी कल्याण के लिए पुरानी पेंशन बहाल करना एतिहासिक निर्णय है। पूरे भारत में पेंशन बंद है, जो हमारी सरकार ने आज वापिस बहाल की है, बहुत बड़ा निर्णय है। _पहाड़सिंह रावरा, प्रवक्ता बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व पूर्व सरपंचसुबह 11 बजे तक बाप उपखंड सहित फलोदी विधानसभा क्षेत्र के आमजन को बहुत कुछ अपेक्षाएं थी, लेकिन बजट का भाषण खत्म हुआ तो केवल मासूयी के अलावा कुछ नहीं मिला। बाप में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत गौण कृषि मंडी, बाप को नगर पालिका, किसानों की बिजली समस्या के समाधान के लिए 33/11 केवी के सब स्टेशन, 220 केवी व 132 केवी के सब स्टेशन बनाने की मांग व उपेक्षा लंबे समय से की जा रही थी। लेकिन उपेक्षा तो दूर बाप क्षेत्र का मुख्यमंत्री ने नाम तक नहीं लिया। _ हरि माडपुरा, अध्यक्ष भाजपा मंडल बाप