बाप न्यूज | बाप उपखंड क्षेत्र में लुणा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित टैगोर विद्यालय में शनिवार को कोविड 19 के टीकाकरण केयर इंडिया व...
बाप न्यूज
| बाप उपखंड क्षेत्र में लुणा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित टैगोर विद्यालय
में शनिवार को कोविड 19 के टीकाकरण केयर इंडिया व भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान
में हुअा। टीकाकरण में कोवैक्सीन की खुराक लगाई गई। विद्यालय संचालक राजकुमार धायल
व समस्त टैगोर विद्यालय प्रशासन ने इसके लिए बेहतर सहयोग किया। नर्सिंग ऑफिसर विश्नाराम
विश्नोई, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया और एएनएम अनिता चौधरी, माया कुमारी एवं
सीएचए नीरज व केयर इंडिया की और से सबीर, मुलाराम लिम्बा व समस्त टीम ने वैक्सीनेशन
में सहयोग किया।