बाप न्यूज | राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को बाप ब्लॉक में 0-5 आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। तीन दि...
बाप न्यूज | राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को बाप ब्लॉक में 0-5 आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। तीन दिवसीय इस अभियान में पहले दिन 38 फीसदी नौनिहालों को वैक्सीन पिलाई गई। बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि रविवार को निर्धारित बूथों पर 0 से 5 आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाई गई। बाप ब्लॉक में 240 बूथ बनाए गए है। 26 सुपरवाइजर नियुक्त किये गए है। इस तीन दिवसीय अभियान में बाप ब्लॉक में 40344 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले दिन 38 फीसदी यानी 15454 नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। शेष लक्ष्य सोमवार व मंगलवार को घर घर जाकर पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान में केयर इंडिया जोधपुर टीम भी सहयोग कर रही है। ब्लॉक बाप डेटा ऑपरेटर मनोज पंचारिया ने बताया की केयर इंडिया जोधपुर टीम ने रविवार को चाखू, लूणा, चाम्पासर व केलनसर में टीकाकरण में सहयोग किया।