विधायक पब्बाराम विश्नोई ने किया शिविर का अवलोकन बाप न्यूज़ | कस्बे में इसी माह शुरू हुए आयुष चिकित्सालय परिसर में सोमवार को लिखमीचंद राधेश्य...
बाप न्यूज़ | कस्बे में इसी माह शुरू हुए आयुष चिकित्सालय परिसर में सोमवार को लिखमीचंद राधेश्याम पालीवाल स्मृति न्यास बाप व आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पहला आयुर्वेद चिकित्सालय शिविर आयोजित हुआ। शिविर का क्षेत्रीय विधायक पब्बाराम विश्नोई ने अवलोकन भी किया। शिविर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढा भी पिलाया गया। शिविर निरीक्षण करने पहुंचे विधायक विश्नोई ने बाप में आयुष चिकित्सालय खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पुराने भवन का सदुपयोग हुआ है। इसके लिए विधायक ने स्थानीय सरपंच के प्रयासों की भी सराहना की। विधायक विश्नोई ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति सबसे पुरानी एवं सुगम है। हम सबको ज्यादा से ज्यादा आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ लेना चाहिए। शिविर में 147 मरीजो की जांच कर उन्हें दवाइयां निशुल्क दी गई। साथ ही 1000 से अधिक लोगों को रोग निरोधक काढा पिलाया गया। इस दौरान लिखमीचंद राधेश्याम पालीवाल स्मृति न्यास अध्यक्ष पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, जिला परिषद् सदस्य विक्रमादित्यसिंह आमला, अधिवक्ता रतनसिंह भाटी धोलिया, अशोक पालीवाल, अखेराज खत्री सहित कई गणमान्य लोग मौजुद थे।